डीडीएमए की बैठक में रामलीला को अनुमति, निचली कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने पर निर्णय होने की संभावना

By भाषा | Updated: September 28, 2021 22:07 IST2021-09-28T22:07:19+5:302021-09-28T22:07:19+5:30

Permission to Ramlila in DDMA meeting, likely to decide on opening schools for lower classes | डीडीएमए की बैठक में रामलीला को अनुमति, निचली कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने पर निर्णय होने की संभावना

डीडीएमए की बैठक में रामलीला को अनुमति, निचली कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने पर निर्णय होने की संभावना

नयी दिल्ली, 28 सितंबर दिल्ली सरकार बुधवार को होने वाली दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए)की बैठक में दशहरा के दौरान रामलीला मंचन की अनुमति देने और निचली कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला ले सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली की कुछ प्रमुख रामलीला आयोजन समितियों के पदाधिकारियों ने मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि कोविड-19 महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया जाए।

डीडीएमए ने अपने पिछले आदेश में महामारी के कारण सभी प्रकार के धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया था।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि डीडीएमए की बैठक के दौरान रामलीला मंचन की अनुमति देने और निचली कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के मुद्दे पर अंतिम निर्णय लेने को लेकर चर्चा होने की संभावना है।

लव कुश रामलीला समिति के सचिव अर्जुन कुमार ने कहा, ''रामलीला आयोजित करने की अनुमति के लिए एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से मुलाकात की। हमें उम्मीद है कि डीडीएमए द्वारा अनुमति दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Permission to Ramlila in DDMA meeting, likely to decide on opening schools for lower classes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे