कर्नाटक में 10 दिन के ‘कोरोना कर्फ्यू’ में रात्रि पाली में काम करने की, आवश्यक सेवाओं की इजाजत

By भाषा | Updated: April 9, 2021 17:16 IST2021-04-09T17:16:30+5:302021-04-09T17:16:30+5:30

Permission for essential services to work in night shift in 10 day corona curfew in Karnataka | कर्नाटक में 10 दिन के ‘कोरोना कर्फ्यू’ में रात्रि पाली में काम करने की, आवश्यक सेवाओं की इजाजत

कर्नाटक में 10 दिन के ‘कोरोना कर्फ्यू’ में रात्रि पाली में काम करने की, आवश्यक सेवाओं की इजाजत

बेंगलुरु, नौ अप्रैल राज्य के कुछ जिलों में 10 दिन का ‘कोरोना कर्फ्यू’ लगने से एक दिन पहले कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को कहा कि जिन कारखानों, कंपनियों और संस्थानों में रात्रि पालियों में काम होता है, वे इसे जारी रख सकते हैं लेकिन कर्मचारियों को रात 10 बजे से पहले दफ्तर पहुंचना होगा।

इसमें स्वास्थ्य और आपात सेवाओं तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों को आने-जाने की अनुमति होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को राज्य के सात जिला केंद्रों में 10 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के कर्फ्यू की घोषणा की थी।

राज्य के मुख्य सचिव पी रवि कुमार द्वारा हस्ताक्षरित एक आदेश में कर्फ्यू की अवधि में कुछ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की गतिविधियों पर रोक रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Permission for essential services to work in night shift in 10 day corona curfew in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे