महाराष्ट्र के ठाणे की झुग्गी बस्ती में रहने वाली महिलाओं के लिये ‘‘पीरियड कक्ष’’ बनाया गया

By भाषा | Updated: January 10, 2021 12:24 IST2021-01-10T12:24:50+5:302021-01-10T12:24:50+5:30

"Period room" created for women living in slums of Thane, Maharashtra | महाराष्ट्र के ठाणे की झुग्गी बस्ती में रहने वाली महिलाओं के लिये ‘‘पीरियड कक्ष’’ बनाया गया

महाराष्ट्र के ठाणे की झुग्गी बस्ती में रहने वाली महिलाओं के लिये ‘‘पीरियड कक्ष’’ बनाया गया

ठाणे, 10 जनवरी महाराष्ट्र के ठाणे में झुग्गी बस्ती में रहने वाली महिलाओं को माहवारी के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिये एक सार्वजनिक शौचालय में एक ‘‘पीरियड कक्ष’’ बनाया गया है।

नगर निगम के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि किसी सार्वजनिक शौचालय में अपनी तरह का यह पहला ऐसा कदम है । इस कक्ष में एक मूत्रालय, जेट स्प्रे, टॉयलेट रोल होल्डर, साबुन, पानी की सुविधा है और उसमें एक डस्टबिन भी रखा गया है ।

उन्होंने बताया कि इस बहुप्रतीक्षित सुविधा केंद्र का निर्माण ठाणे नगर निगम ने एक गैर सरकारी संगठन के साथ मिलकर किया है और इसे सोमवार को वागले एस्टेट के शांतिनगर इलाके में झुग्गी बस्ती में रहने वाली महिलाओं के लिए खेाल दिया गया।

इसकी बाहरी दीवारों पर रंगीन पेंट किया गया है और माहवारी के दौरान साफ सफाई का संदेश देने वाली तस्वीरें बनायी गयी हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ 45 हजार रुपये की लागत वाले इस सुविधा केंद्र का निर्माण शहर के सभी 120 सामुदायिक शौचालयों में किया जायेगा ।

उन्होंने कहा कि महिलाएं छोटे घरों में रहती हैं जहां नहाने के लिये अलग से व्यवस्था नहीं है और माहवारी के दौरान कई बार इन्हें सेनेटरी नैपकिन बदलने में कठिनाई होती है ।

अधिकारी ने बताया कि ऐसी महिलाओं के लिये यह सुविधा केंद्र एक वरदान साबित होगा तथा इससे स्वच्छता को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: "Period room" created for women living in slums of Thane, Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे