टीके की मंजूरी पर सवाल उठाने वाले लोग हैं ‘मंदबुद्धि’ : केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान

By भाषा | Updated: January 4, 2021 17:19 IST2021-01-04T17:19:49+5:302021-01-04T17:19:49+5:30

People who question vaccine approval are 'retarded': Union Minister Dharmendra Pradhan | टीके की मंजूरी पर सवाल उठाने वाले लोग हैं ‘मंदबुद्धि’ : केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान

टीके की मंजूरी पर सवाल उठाने वाले लोग हैं ‘मंदबुद्धि’ : केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान

सूरत, चार जनवरी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत में निर्मित कोरोना वायरस के टीके को मंजूरी देने पर सवाल उठाने वाले लोगों को सोमवार को ‘मंदबुद्धि’ बताया।

प्रधान का बयान ऐसे वक्त आया है, जब कांग्रेस के कुछ नेताओं ने तीसरे चरण का परीक्षण जारी रहने के बावजूद भारत बायोटेक के टीके को सीमित आपात इस्तेमाल को लेकर मंजूरी देने पर आशंकाएं जाहिर की है।

प्रधान ने कहा, ‘‘जो मंदबुद्धि हैं और जिन्हें वैज्ञानिकों और भारत की शक्ति पर भरोसा नहीं है, वही ऐसे बेतुके बयान दे रहे हैं।’’

प्रधान ने कहा, ‘‘ये टीके भारतीय कंपनियों और हमारे वैज्ञानिकों की खास उपलब्धियां हैं। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का स्वागत किया है। कुछ मंदबुद्धि लोग कभी ठीक नहीं होंगे, खासकर कांग्रेस का नेतृत्व, जिन्हें हर चीज में गड़बड़ी दिखती है।’’

सूरत नगर निगम के प्रवासी प्रकोष्ठ का उद्घाटन करने के लिए यहां आए प्रधान ने केंद्र के नए कृषि कानूनों का भी बचाव किया और कहा कि इनकी बदौलत कृषि क्षेत्र में निवेश आएगा और किसान बाजार मूल्यों पर अपनी उपज बेच सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People who question vaccine approval are 'retarded': Union Minister Dharmendra Pradhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे