भुवनेश्वर, दो नवंबर ओडिशा सरकार ने मंगलवार को कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर पटाखे फोड़ना निषेध है और लोगों को दीपावाली पर केवल अपने-अपने घरों के परिसर में ''ग्रीन'' पटाखों का इस्तेमाल करना चाहिये।
मुख्य सचिव सुरेश चंद्र मोहपात्रा ने दीपावली से पहले डिजिटल माध्यम से तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य और उत्सव के बीच पर्याप्त संतुलन होना चाहिये।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि किसी को भी सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जाएगी। लोगों को केवल अपने-अपने घरों के परिसरों में ग्रीन पटाखे फोड़ने चाहिये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।