गणतंत्र दिवस पर होने वाली किसानों की रैली का समर्थन करें लोग : भाकपा (माले)

By भाषा | Published: January 22, 2021 08:46 PM2021-01-22T20:46:10+5:302021-01-22T20:46:10+5:30

People should support farmers rally on Republic Day: CPI (Male) | गणतंत्र दिवस पर होने वाली किसानों की रैली का समर्थन करें लोग : भाकपा (माले)

गणतंत्र दिवस पर होने वाली किसानों की रैली का समर्थन करें लोग : भाकपा (माले)

नयी दिल्ली, 22 जनवरी वामपंथी दल भाकपा (माले) ने शुक्रवार को लोगों का आह्वान किया कि वे 26 जनवरी को किसान संगठनों की ओर से प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली का समर्थन करें।

भाकपा(माले) ने एक बयान में कहा, ‘‘किसानों की ओर से आहूत परेड गणतंत्र दिवस मनाने का सबसे उपयुक्त तरीका है। किसान और मजदूर ‘हम भारत के लोग’ का बहुत बड़ा हिस्सा हैं।’’

पार्टी ने कहा, ‘‘हम दिल्ली और देश के लोगों से आग्रह करते हैं कि वे किसानों की रैली का समर्थन करें।’’

गौरतलब है कि केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने 26 जनवरी को दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा की है।

हजारों किसान 28 नवंबर से दिल्ली के कई बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं,जिनमें ज्यादातर पंजाब और हरियाणा के हैं। किसान नए तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने और अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी देने की मांग कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People should support farmers rally on Republic Day: CPI (Male)

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे