ईसाई समाज के लोगों ने विहिप कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की

By भाषा | Updated: January 6, 2021 18:56 IST2021-01-06T18:56:33+5:302021-01-06T18:56:33+5:30

People of Christian society demanded to register a case against VHP activists | ईसाई समाज के लोगों ने विहिप कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की

ईसाई समाज के लोगों ने विहिप कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की

शाहजहांपुर (उप्र), छह जनवरी ईसाई धर्म के लोगों ने बुधवार को जिला पुलिस प्रमुख से मिलकर उन विहिप कार्यकर्ताओं के विरूद्ध मामला दर्ज करने की मांग की जो इस सप्ताह के शुरू में उनकी प्रार्थना सभा में कथित तौर पर घुस गये थे।

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद को बुधवार को दिए गए पत्र में ईसाई समाज के लोगों ने पिछली तीन जनवरी को नगर स्थित आवास विकास कॉलोनी में कथित धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना सभा में शामिल कुछ लोगों को पुलिस के हवाले करने वाले विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी श्याम मिश्रा समेत 20 लोगों पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। ?

पुलिस ने ईसाई धर्म में कथित रूप से गैरकानूनी ढंग से धर्मांतरित करवाने का प्रयास करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया था।

ईसाई समाज के लोगों ने आरोपी विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक आनंद ने 'भाषा' को बताया कि मामले में विवेचना चल रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो शिकायत दी गई है उसकी भी जांच की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People of Christian society demanded to register a case against VHP activists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे