पुरी के बाहर के लोगों को स्वर्गद्वार श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने की अनुमति मिली

By भाषा | Updated: August 16, 2021 17:20 IST2021-08-16T17:20:58+5:302021-08-16T17:20:58+5:30

People from outside Puri allowed to perform last rites at Swargdwar crematorium | पुरी के बाहर के लोगों को स्वर्गद्वार श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने की अनुमति मिली

पुरी के बाहर के लोगों को स्वर्गद्वार श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने की अनुमति मिली

पुरी, 16 अगस्त ओडिशा के पुरी जिला प्रशासन ने सोमवार को पुरी के बाहर के लोगों को उनके संबंधियों के शवों का अंतिम संस्कार ‘स्वर्गद्वार’ श्मशान घाट में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रोटोकॉल के सख्त पालन के साथ करने की अनुमति दे दी है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

पुरी के स्थानीय लोगों को स्वर्गद्वार में शवों का अंतिम संस्कार करने की अनुमति थी लेकिन मध्य अप्रैल से बाहर के लोगों के संस्कार पर प्रतिबंध लगा हुआ था। पुरी जिला प्रशासन ने ताजा आदेश जारी कर जिले के बाहर एवं दूसरे राज्यों के लोगों का अंतिम संस्कार स्वर्गद्वार में करने की अनुमति दी है जिनकी मौत गैर कोविड कारणों से हुयी है ।

ताजा आदेश के अनुसार, महोदधि (समुद्र) में अस्थि विसर्जन पर लगे प्रतिबंधों को भी वापस ले लिया गया है । प्रशासन ने बताया कि पुरी में और प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट के बाद यह निर्देश जारी किये गये हैं ।

आदेश में कहा गया है कि अंतिम संस्कार के समय केवल दस लोग उपस्थित रहेंगे और कोरोना दिशानिर्देशों (प्रोटोकॉल) का सख्ती से पालन किया जाना चाहिये । प्रशासन ने शनिवार और रविवार के सप्ताहांत लॉकडाउन के दौरान भी अंतिम संस्कार करने की अनुमति दी है ।

हिंदू मान्यताओं के अनुसार पुरी की पवित्र धरती पर अंतिम संस्कार किये जाने से मोक्ष मिलता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People from outside Puri allowed to perform last rites at Swargdwar crematorium

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे