पूर्वोत्तर की महिला के चेहरे पर पान थूककर कहा 'कोरोना वायरस', पुलिस ने किया शख्स को गिरफ्तार

By भाषा | Published: March 25, 2020 10:05 PM2020-03-25T22:05:46+5:302020-03-25T22:05:46+5:30

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति ने सड़क पर अपना स्कूटर धीमा किया और उसके चेहरे पर थूककर कोरोना वायरस कहा।

People from Northeast endure racist slurs amid coronavirus panic | पूर्वोत्तर की महिला के चेहरे पर पान थूककर कहा 'कोरोना वायरस', पुलिस ने किया शख्स को गिरफ्तार

पूर्वोत्तर की महिला के चेहरे पर पान थूककर कहा 'कोरोना वायरस', पुलिस ने किया शख्स को गिरफ्तार

दिल्ली के मुखर्जी नगर में पूर्वोत्तर की महिला पर पान थूककर उसे ‘‘ कोरोना वायरस’’ कहने के आरोपी 40 वर्षीय व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गौरव वोहरा के रूप में की गई है और वह मॉडल टाउन का रहने वाला है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति ने सड़क पर अपना स्कूटर धीमा किया और उसके चेहरे पर थूककर कोरोना वायरस कहा। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मुखर्जी नगर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (शब्दों, भावभंगिमाओं या कार्यों से महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने विजय नगर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला और उसके आधार पर सफेद रंग की स्कूटर के तलाश की। उन्होंने बताया कि स्कूटर की पहचान होने के बाद बुधवार को आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि उसके कब्जे से वाहन बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वोहरा आनंद पर्वत में कुकर निर्माण फैक्टरी में काम करता है।

Web Title: People from Northeast endure racist slurs amid coronavirus panic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे