पांच राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को दिखानी होगी कोविड-19 की ‘निगेटिव’ जांच रिपोर्ट

By भाषा | Published: February 24, 2021 11:42 AM2021-02-24T11:42:08+5:302021-02-24T11:42:08+5:30

People coming to Delhi from five states have to show the negative report of Kovid-19 | पांच राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को दिखानी होगी कोविड-19 की ‘निगेटिव’ जांच रिपोर्ट

पांच राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को दिखानी होगी कोविड-19 की ‘निगेटिव’ जांच रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 24 फरवरी महाराष्ट्र, केरल और पंजाब समेत पांच राज्यों से आने वाले लोगों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से पहले कोविड-19 की ‘निगेटिव’ जांच रिपोर्ट दिखानी होगी।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस बाबत एक आधिकारिक आदेश आज जारी किया जाएगा और यह 15 मार्च तक प्रभावी रहेगा।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सोमवार को हुई बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी।

अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 ‘निगेटिव’ जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अनिवार्यता शुक्रवार रात से प्रभावी हो सकती है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले बढ़ रहे हैं।

केरल में पहले की तुलना में संक्रमण के मामले घट रहे हैं लेकिन अब भी संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं।

अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि चिंता का विषय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People coming to Delhi from five states have to show the negative report of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे