सिने जगत से जुड़े लोगों ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
By भाषा | Updated: February 14, 2021 17:07 IST2021-02-14T17:07:18+5:302021-02-14T17:07:18+5:30

सिने जगत से जुड़े लोगों ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
मुंबई, 14 फरवरी बॉलीवुड के कई कलाकारों ने रविवार को पुलवामा में हुये हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा । जिन कलाकारों ने श्रद्धांजलि दी उनमें अक्षय कुमार, वरूण धवन एवं राजकुमार राव शामिल हैं ।
पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हमला किया था, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गये थे ।
सिने अभिनेता अक्षय कुमार ने शहीदों की तस्वीर साझा करते हुये ट्वीट किया, ‘‘पुलवामा हमले के शहीदों को याद करते हुये । हमलोग आपके इस सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे ।’’
धवन ने इंस्टाग्राम पर इसी चित्र को साझा करते हुये लिखा, ‘‘जय हिंद।’’
अभिनेता कार्तिक आर्यन ने शहीदों के परिजनों के लिये प्रार्थना करते हुये ट्वीट किया, ‘‘इस दिन दो साल पहले, 40 सैनिकों ने हमारे देश के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दिये । हम आपके हमेशा कर्जदार रहेंगे ।’’
राव ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे शहीद भाईयों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि ।’’
अभिनेता सुनील शेट्टी एवं फिल्मकार मधुर भंडारकर ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।