महाराष्ट्र में पेंच बाघ अभयारण्य, यूपीकेएस दिन में भ्रमण के लिए खुले

By भाषा | Published: June 26, 2021 04:47 PM2021-06-26T16:47:12+5:302021-06-26T16:47:12+5:30

Pench Tiger Reserve in Maharashtra, UPKS open for day tour | महाराष्ट्र में पेंच बाघ अभयारण्य, यूपीकेएस दिन में भ्रमण के लिए खुले

महाराष्ट्र में पेंच बाघ अभयारण्य, यूपीकेएस दिन में भ्रमण के लिए खुले

नागपुर, 26 जून महाराष्ट्र में पेंच बाघ अभयारण्य (पीटीआर) और उमरेड पवनी करांडला वन्यजीव अभयारण्य शनिवार से दिन में भ्रमण (सफारी) के लिए खुल गए हैं। एक वन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पेंच बाघ अभयारण्य नागपुर के फील्ड निदेशक द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, पेंच का मुख्य क्षेत्र 30 जून तक खुला रहेगा जबकि यूपीकेएस के नगलवाड़ी, पवनी और करांडला गेट के बफर जोन मानसून के दौरान एक जुलाई के बाद भी खुले रहेंगे। हालांकि भारी बारिश और सड़क क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में इन्हें कभी भी बंद किया जा सकेगा।

इसमें बताया गया है कि केवल कुछ मार्गों को ही खोला जाएगा और इस दौरान केवल क्षमता के 50 फीसदी वाहनों को ही इजाजत होगी। विज्ञप्ति के अनुसार पीटीआर के सिल्लारी और खुर्सापार मुख्य गेट 30 जून तक ही खुले रहेंगे।

इस बीच, भारी बारिश और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण बोर बाघ अभयारण्य बंद रहेगा। प्रतिबंधित आवाजाही के संबंध में नागपुर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के आदेश पर विचार करते हुए पाबंदियों के लागू रहने तक सुबह के वक्त छह बजे से साढ़े नौ बजे और दोपहर को एक बजे से चार बजे तक ही भ्रमण किया जा सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pench Tiger Reserve in Maharashtra, UPKS open for day tour

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे