विवाह समारोह में कोविड-19 दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर 50,000 रुपये का जुर्माना

By भाषा | Updated: March 15, 2021 23:22 IST2021-03-15T23:22:06+5:302021-03-15T23:22:06+5:30

Penalty of Rs 50,000 for violation of Kovid-19 guidelines in marriage ceremony | विवाह समारोह में कोविड-19 दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर 50,000 रुपये का जुर्माना

विवाह समारोह में कोविड-19 दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर 50,000 रुपये का जुर्माना

पालघर, 15 मार्च बेटे के विवाह समारोह में कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होने पर दूल्हे के माता-पिता पर जिले के वडा क्षेत्र में 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वडा के तहसीलदार उद्धव कदम ने पीटीआई-भाषा को बताया कि विवाह समारोह में 300 से अधिक लोग उपस्थित थे और उनमें से अधिकतर ने मास्क नहीं पहना था या फिर उचित दूरी के नियमों का पालन नहीं किया।

उन्होंने कहा, ‘‘दूल्हे के माता-पिता पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Penalty of Rs 50,000 for violation of Kovid-19 guidelines in marriage ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे