जम्मू-कश्मीर: PDP ने राजनीतिक कैदियों को रिहा करने की मांग दोहराई, कहा- मौजूदा स्थिति इमरजेंसी की याद कर रही ताजा

By भाषा | Published: December 30, 2019 05:12 AM2019-12-30T05:12:54+5:302019-12-30T05:12:54+5:30

चौधरी ने सरकार से जम्मू के साथ-साथ कश्मीर के भी किसानों को तत्काल राहत प्रदान करने की गुजारिश की, जिन्हें इस सर्दी की शुरुआत में अभूतपूर्व बर्फबारी और भारी बारिश के कारण बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ा। 

PDP reiterates demand to release political prisoners of Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर: PDP ने राजनीतिक कैदियों को रिहा करने की मांग दोहराई, कहा- मौजूदा स्थिति इमरजेंसी की याद कर रही ताजा

जम्मू-कश्मीर: PDP ने राजनीतिक कैदियों को रिहा करने की मांग दोहराई, कहा- मौजूदा स्थिति इमरजेंसी की याद कर रही ताजा

Highlights यहां पार्टी मुख्यालय में एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने जम्मू कश्मीर के हिरासत में रखे गए राजनीतिक नेताओं को रिहा किए जाने की जरूरत को रेखांकित किया। पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की चौथी पुण्यतिथि मनाने के लिए किए जा रहे प्रबंधों का भी जायजा लिया गया।

पीडीपी ने रविवार को जम्मू और कश्मीर के राजनीतिक नेताओं की रिहाई की अपनी मांग दोहराई। साथ में पार्टी ने कहा कि इस क्षेत्र में मौजूदा स्थिति लोकतंत्र के विचार को कमजोर कर रही है। पार्टी ने कहा कि मौजूदा स्थिति आपातकाल के दिनों की यादों को ताजा कर रही है।

पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के महासचिव और विधान परिषद के पूर्व सदस्य सुरिंदर चौधरी ने कहा कि शांति कायम करने के लिए, सरकार को मौजूदा स्थिति पर गौर करना चाहिए जो बहुत

गंभीर और चिंताजनक है। यहां पार्टी मुख्यालय में एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने जम्मू कश्मीर के हिरासत में रखे गए राजनीतिक नेताओं को रिहा किए जाने की जरूरत को रेखांकित किया। बैठक में जम्मू-कश्मीर की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई और पार्टी संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की चौथी पुण्यतिथि मनाने के लिए किए जा रहे प्रबंधों का भी जायजा लिया गया।

चौधरी ने सरकार से जम्मू के साथ-साथ कश्मीर के भी किसानों को तत्काल राहत प्रदान करने की गुजारिश की, जिन्हें इस सर्दी की शुरुआत में अभूतपूर्व बर्फबारी और भारी बारिश के कारण बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ा। 

Web Title: PDP reiterates demand to release political prisoners of Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे