जम्मू: 14 महीने तक नजरबंद रहने के बाद बाहर आईं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा तिरंगे पर दिए गए बयान को लेकर जम्मू-कश्मीर में बवाल मचा हुआ है। सोमवार को पार्टी के तीन नेताओं ने इस्तीफा दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीडीपी नेता टीएस बाजवा, वेद महाजन और हुसैन ए वफ़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि वे 'उनके कुछ कार्यों और अवांछनीय बयानों पर विशेष रूप से असहज महसूस कर रहे हैं, जो देशभक्ति की भावनाओं को आहत करते हैं'।
वहीं, सोमवार सुबह लालचौक के क्लॉक टावर पर झंडा फहराने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, तो वहीं दूसरी ओर एक बार फिर पीडीपी कार्यालय के बाहर भाजपाई तिरंगा लेकर इकट्ठा हो गए।