नगालैंड में नोकसेन विधानसभा उपचुनाव के लिये पीडीए के उम्मीदवार ने पर्चा भरा

By भाषा | Updated: March 30, 2021 20:51 IST2021-03-30T20:51:39+5:302021-03-30T20:51:39+5:30

PDA candidate filed for Noksen assembly by-election in Nagaland | नगालैंड में नोकसेन विधानसभा उपचुनाव के लिये पीडीए के उम्मीदवार ने पर्चा भरा

नगालैंड में नोकसेन विधानसभा उपचुनाव के लिये पीडीए के उम्मीदवार ने पर्चा भरा

कोहिमा, 30 अप्रैल नगालैंड की नोकसेन विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि आज समाप्त हो गयी और इस सीट के लिये एकमात्र उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया है । राज्य के निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने बताया कि सत्तारूढ़ जनलोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) के प्रत्याशी एच चुबा चांग ने उपचुनाव के लिये पर्चा दाखिल किया है । उन्होंने बताया कि पीडीए ने सर्व सम्मति से चांग को उम्मीदवार बनाया है ।

यह उम्मीदवार पूर्व विधायक हैं और राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (एनडीपीपी) के सदस्य हैं ।

नामांकन पत्रों की छंटनी का काम बुधवार को किया जायेगा जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि तीन अप्रैल है । इस सीट पर 17 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा ।

पिछले साल 12 अक्टूबर को राज्य सरकार के मंत्री सी एम चांग के निधन के बाद इस सीट पर उप चुनाव कराने की जरूरत पड़ी है ।

नगालैंड विधानसभा में मुख्य विपक्षी एनपीएफ ने उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PDA candidate filed for Noksen assembly by-election in Nagaland

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे