केरल में 13,500 भूमिहीन परिवारों को 'पट्टयम' वितरित किया जाएगा: मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: September 13, 2021 15:59 IST2021-09-13T15:59:49+5:302021-09-13T15:59:49+5:30

Pattayam will be distributed to 13,500 landless families in Kerala: CM | केरल में 13,500 भूमिहीन परिवारों को 'पट्टयम' वितरित किया जाएगा: मुख्यमंत्री

केरल में 13,500 भूमिहीन परिवारों को 'पट्टयम' वितरित किया जाएगा: मुख्यमंत्री

तिरुवनंतपुरम, 13 सितंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को कहा कि अगले पांच वर्षों में राज्य में सभी भूमिहीन और आवाजहीन लोगों को भूमि और आवास सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की पहल के तहत, 13,500 परिवारों को भूमि या 'पट्टयम' का स्वामित्व दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा कि राज्य के 14 जिला केंद्रों और 77 तालुक केंद्रों में मंगलवार को भूमि आवंटन के लिए “पट्टयम मेला” लगाया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के सामने सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्यों में से एक अगले पांच वर्षों के भीतर सभी पात्र लोगों को भूमि आवंटित करना और उसी अवधि के भीतर सभी अनुसूचित जाति परिवारों को आवास प्रदान करना है।

उन्होंने पोस्ट में कहा कि भूमिहीनों को मकान और जमीन के लिए 10 लाख रुपये प्रदान करने की योजना का विस्तार किया जाएगा और अधिक लोगों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। सभी आदिवासी परिवारों को एक एकड़ कृषि भूमि उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pattayam will be distributed to 13,500 landless families in Kerala: CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे