पटनायक ने लावारिस कुत्तों, जानवरों को खिलाने के लिए अतिरिक्त 55 लाख रुपये की मंजूरी दी

By भाषा | Updated: May 23, 2021 21:45 IST2021-05-23T21:45:53+5:302021-05-23T21:45:53+5:30

Patnaik approves additional Rs 55 lakh for feeding abandoned dogs and animals | पटनायक ने लावारिस कुत्तों, जानवरों को खिलाने के लिए अतिरिक्त 55 लाख रुपये की मंजूरी दी

पटनायक ने लावारिस कुत्तों, जानवरों को खिलाने के लिए अतिरिक्त 55 लाख रुपये की मंजूरी दी

भुवनेश्वर, 23 मई ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान सभी शहरी क्षेत्रों में लावारिस जानवरों को भाोजन खिलाने के लिए अतिरिक्त 55 लाख रुपये की मंजूरी दी है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। राज्य में पांच मई से लॉकडाउन जारी है।

मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) से जारी कोष राज्य के पांच नगर निगमों, 48 नगपालिकाओं और 61 अधिसूचित क्षेत्र परिषदों में इस्तेमाल किए जाएंगे।

पटनायक ने इससे पहले नौ मई को लावारिस जानवरों को खिलाने के लिए सीएमआरएफ से 60 लाख रुपये जारी किए थे।

लावारिस जानवरों को खिलाने का कार्य गैर सरकारी संगठन और सामाजिक संगठन करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Patnaik approves additional Rs 55 lakh for feeding abandoned dogs and animals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे