पटना: RJD की बैठक में नहीं शामिल हुए तेज प्रताप, राजनीतिक अटकलें हुईं तेज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 12, 2018 05:40 AM2018-09-12T05:40:27+5:302018-09-12T05:40:27+5:30

खबरों की मानें तो जब बैठक चल रही थी, तो तेज प्रताप घर पर ही मौजूद थे, लेकिन बैठक में नहीं आये। इसके बाद एक बार से इस बात की चर्चा हो रही है कि पार्टी और परिवार में सब ठीक नहीं है।

patna: tej pratap yadav not attendant rjd meeting | पटना: RJD की बैठक में नहीं शामिल हुए तेज प्रताप, राजनीतिक अटकलें हुईं तेज

फाइल फोटो

आरजेडी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहै है ये बात सामने आती रही है। अब 11 सितंबर को पूर्व सीएम राबड़ी आवास पर एक बैठक हुए जिसमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मौजूद रहे लेकिन बेटे तेज प्रताप ने बैठक से दूरी बनाए रखी। 

ऐसे में खबरों की मानें तो जब बैठक चल रही थी, तो तेज प्रताप घर पर ही मौजूद थे, लेकिन बैठक में नहीं आये। इसके बाद एक बार से इस बात कीचर्चा हो रही है कि पार्टी और परिवार में सब ठीक नहीं है। लेकिन इस मामले पर आरजेडी नेताओं ने सफाई देनी शुरू किया है, लेकिन सत्तापक्ष इस पर सवाल खड़े कर रहा है और कह रहा है कि ये तो होना ही था।

ऐसा पहली बार हुआ है कि तेजप्रताप बैठक से नदारत देखे गए हों। ये बैठक पार्टी की ओर से काफी बड़े रूप में की गई थी लेकिन  तेज प्रताप की ओर से बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर कोई सफाई नहीं आयी है, लेकिन राजनीतिक हल्कों में चर्चा तेज है, क्योंकि तेज प्रताप चुप हैं। जीन्यूज के मुताबिक पार्टी की ओर से हमेशा बैठक की ओर से प्रतिक्रिया दी जाकी है। लेकिन इस मामले पर तेज प्रताप की ओर से नहीं और न ही उन्होंने पार्टी की बैठक को लेकर कोई ट्वीट किया है।

वहीं आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी कहते हैं कि तेज और तेजस्वी यादव के बीच किसी तरह का मतभेद नहीं है. दोनों भाई एक हैं। उन्होंने कहा कि परिवार के अंदर कोई मतभेत नहीं है। दरअसल लालू के बाद तेजस्वी यादव को लालू प्रसाद के समर्थकों ने अपना नेता मान लिया है और वह ही नेतृत्व करेंगे और  तेज प्रताप भी यही चाहते हैं। पार्टी के एक नेता इससे पहले दोनों भाइयों की जोड़ी राम-लक्ष्मण जैसी कह चुके हैं। हांलाकि तेजस्वी यादव पार्टी की बैठक में थे, तो तेज प्रताप आरजेडी के छात्र नेताओं को पैदल मार्च के लिए सिताबदियारा को रवाना कर रहे थे जिस कारण से बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। हर कोई आल इज वेल कह रहा है लेकिन हकीकत क्या  है इस पर हर किसी की निगाह टिकी है।

Web Title: patna: tej pratap yadav not attendant rjd meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे