पटना: अस्पताल की 'बेरहमी', गोद में नवजात, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ बेबस पिता की तस्वीर तोड़ देगी दिल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 23, 2018 01:50 PM2018-03-23T13:50:35+5:302018-03-23T14:18:54+5:30

पटना स्थित पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Patna Medical College Allegedly Denied stretcher father carries his child in arms with an oxygen cylinder | पटना: अस्पताल की 'बेरहमी', गोद में नवजात, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ बेबस पिता की तस्वीर तोड़ देगी दिल

पटना: अस्पताल की 'बेरहमी', गोद में नवजात, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ बेबस पिता की तस्वीर तोड़ देगी दिल

बिहार की राजधानी पटना स्थित पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने कथित तौर पर एक पिता को स्ट्रेचर देने से मना कर दिया जिसकी वजह से उसे अपने बेटे को गोद में लेकर और ऑक्सीजन सिलेंडर अपने साथी को पकड़ना पड़ा। पटना मेडिकल कॉलेज ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर की गई तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। 22 मार्च को बिहार दिवस था। सोशल मीडिया पर लोग बिहार के सीएम नीतीश कुमार और सत्ताधारी जदयू और बीजेपी गठबंधन पर तंज कस रहे हैं। 


तस्वीर सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग उठ रही है। शरद जाधव नामक यूजर ने ट्वीट पर लिखा, "अस्पताल के कर्मचारियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वो लोग भूल जाते हैं कि उनकी तनख्वाह कर दाताओं के पैसे से आती है।" पल्लव शर्मा नामक यूजर ने लिखा है, "हम इतने असंवेदनसील क्यों होते जा रहे हैं? लोगों में आजकल सहानुभूति का इतना अभाव क्यों हो गया है? क्यों?"

अस्पताल द्वारा एंबुलेंस न मिलने पर अपनी पत्नी का शव अपने कन्धे पर घर तक ले जाते ओडिशा के दीना माझी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। दीना माझी को वीडियो वायरल होने के बाद कई जगहों से आर्थिक मदद मिली थी। ट्विटर पर एक यूजर ने इस घटना की ओडिशा की दीना माझी की घटना से तुलना करते हुए लिखा, "ओडिशा जैसी शर्मनाक घटना। एनडीए शासित प्रदेशों की ऐसी इक्का-दुक्का घटनाओं को पेड मीडिया उठाता है बाकी को छोड़ देता है। "

Web Title: Patna Medical College Allegedly Denied stretcher father carries his child in arms with an oxygen cylinder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे