पप्पू यादव ने 35 रुपये किलो बेचा प्याज, कतारों में खड़े नजर आए लोग, कहा- सरकार को NRC की बजाय प्याज पर लाना चाहिए बिल

By रामदीप मिश्रा | Published: December 5, 2019 07:51 PM2019-12-05T19:51:28+5:302019-12-05T19:51:40+5:30

पप्पू यादव ने पटना में गुरुवार को आम नागरिकों को सात क्विंटल प्याज 35 रुपये की दर से बेचा है। इस दौरान लोगों की कतारें नजर आई है।

Patna: Locals in Rajendra Nagar queue up to buy onions at Rs 35 per kg, being sold by Pappu Yadav | पप्पू यादव ने 35 रुपये किलो बेचा प्याज, कतारों में खड़े नजर आए लोग, कहा- सरकार को NRC की बजाय प्याज पर लाना चाहिए बिल

Photo ANI

Highlightsप्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर संसद से सड़क तक हंगामा मचा हुआ है। पप्पू यादव ने देश की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है और सात क्विंटल प्याज को 35 रुपये के दाम में बेचा है।

प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर संसद से सड़क तक हंगामा मचा हुआ है। बाजारों में प्याज की कीमते 100 रुपये से ऊपर पहुंच गई हैं, जिसकी वजह से आम आदमी की थाली से प्याज दूर हो गया है। इस बीच जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने देश की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है और सात क्विंटल प्याज को 35 रुपये के दाम में बेचा है।

समाचार एजेंसी एनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पप्पू यादव ने पटना में गुरुवार को आम नागरिकों को सात क्विंटल प्याज 35 रुपये की दर से बेचा है। इस दौरान लोगों की कतारें नजर आई है। पप्पू यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा है कि एनआरसी पर बिल लाया जा रहा है, प्याज पर बिल लाना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि आज 700 किलो प्याज बेचने के लिए लाया हूं।


बता दें, गुरुवार को लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय ने देश में प्याज की बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठाया और केंद्र सरकार को सुझाव दिया कि वह कालाबाजारियों पर लगाम लगाने के लिए राज्यों को परामर्श जारी करे। उन्होंने कहा कि प्याज जैसी उपभोक्ता खाद्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि गंभीर विषय है। अचानक से प्याज की कीमतों में इतनी वृद्धि दर्ज की गई है कि आम लोगों सहित उपभोक्ताओं पर बोझ काफी बढ़ गया है। 

तृणमूल सदस्य ने कहा कि नवंबर माह में प्याज की कीमतों में 61.94 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और केंद्र सरकार इस पर नियंत्रण करने में विफल रही। समय पर अगर कदम उठाये गए होते, तब ऐसी स्थिति नहीं उत्पन्न होती।

राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला ने प्याज के बढ़ते दामों को लेकर विजय चौक पर संसद के बाहर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ अकेले प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया। तहसीन जब विजय चौक पर मीडिया पार्किंग में प्रदर्शन कर रहे थे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और उन्हें जंतर-मंतर ले गए। इसके बाद तहसीन वहां से चले गए। 

केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में कहा था कि सरकार ने प्याज के बढ़ते दामों पर काबू पाने के लिये कई कदम उठाए हैं। 
 

Web Title: Patna: Locals in Rajendra Nagar queue up to buy onions at Rs 35 per kg, being sold by Pappu Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे