पटना: कंप्यूटर शिक्षकों नौकरी के लिए किया विधानसभा का घेराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई चोटिल

By एस पी सिन्हा | Published: June 27, 2019 05:49 PM2019-06-27T17:49:46+5:302019-06-27T17:49:46+5:30

कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन कई दिनों से पटना के गर्दनीबाग इलाके में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहा था. पहले से तयशुदा कार्यक्रम के तहत आज इन शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर बिहार विधान सभा को घेरना चाहा. पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी और शिक्षकों को रोकने का भी पूरा प्रयास किया गया.

Patna: Computer teachers did protest around assembly demanding jobs, Police did Lathi Charge | पटना: कंप्यूटर शिक्षकों नौकरी के लिए किया विधानसभा का घेराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई चोटिल

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

बिहार की राजधानी पटना में कंप्यूटर शिक्षकों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. इसमें दर्जनों कंप्यूटर शिक्षकों को चोटें आई हैं. दरअसल, सूबे के 1832 शिक्षक अपनी नौकरी की मांग को लेकर आज विधानसभा का घेराव करने निकले थे, इसी दौरान पुलिस से उनकी नोंक झोंक हुई.

बताया जाता है कि बिहार कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन कई दिनों से पटना के गर्दनीबाग इलाके में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहा था. पहले से तयशुदा कार्यक्रम के तहत आज इन शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर बिहार विधान सभा को घेरना चाहा. पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी और शिक्षकों को रोकने का भी पूरा प्रयास किया गया. लेकिन आंदोलनकारी शिक्षकों ने एक न मानी.

गर्दनीबाग में पुलिस ने हल्की नोक-झोंक के बाद लाठीचार्ज किया और शिक्षकों को दौडा-दौडा कर पीटा. जिसमें दर्जनों कंप्यूटर शिक्षकों को चोटें आई हैं. यहां बता दें बिहार के 1832 शिक्षक लगातार 674 दिनों से नौकरी की मांग को लेकर धरना पर हैं.  डेढ साल बाद भी कम्यूटर शिक्षकों की पुनर्बहाली नहीं हुई है.

मुख्यमंत्री के अश्वासन के बाद भी उनकी मांगें अधूरी हैं. इस कारण से शिक्षकों ने विधानसभा के सत्र के दौरान जेलभरो आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं, शिक्षकों पर हुई लाठीचार्ज की घटना के बाद से इलाके में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. हालांकि लाठीचार्ज की कार्रवाई के बाद भी आंदोलनकारी शिक्षक लगातार बैरकेटिंग को तोडने का प्रयास करते रहे.

Web Title: Patna: Computer teachers did protest around assembly demanding jobs, Police did Lathi Charge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे