पटियाला झड़प: सीएम मान के निर्देश पर आईजी, एसएसपी समेत तीन पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला

By मनाली रस्तोगी | Published: April 30, 2022 10:49 AM2022-04-30T10:49:54+5:302022-04-30T10:51:37+5:30

पंजाब सरकार ने खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के एक दिन बाद शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक (पटियाला रेंज), पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया।

Patiala clash Three police officers including IG, SSP transferred | पटियाला झड़प: सीएम मान के निर्देश पर आईजी, एसएसपी समेत तीन पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला

पटियाला झड़प: सीएम मान के निर्देश पर आईजी, एसएसपी समेत तीन पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला

Highlightsमुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुखविंदर सिंह चिन्ना को पटियाला रेंज का नया आईजी नियुक्त किया गया है।वहीं, दीपक पारीक पटियाला के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होंगे।

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के एक दिन बाद शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक (पटियाला रेंज), पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया। पुलिस अधिकारियों का तबादला पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर किया गया है। 

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुखविंदर सिंह चिन्ना को पटियाला रेंज का नया आईजी नियुक्त किया गया है, जबकि दीपक पारीक पटियाला के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होंगे। वजीर सिंह को पटियाला का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, एसएसपी पटियाला व आईजी पटियाला के पद पर तैनात पुलिस अधिकारी नानक सिंह व राकेश अग्रवाल का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी राकेश अग्रवाल का कहना है कि यह एक सरकारी (स्थानांतरण) आदेश है। हम यहां कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पटियाला में हैं। 

बता दें कि पटियाला में एक मंदिर के बाहर दो समूहों के बीच शुक्रवार को हुई झड़प और पथराव में चार लोग घायल हो गए थे। इस दौरान स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। फिलहाल, इस घटना के बाद स्थानीय प्राधिकारियों ने शुक्रवार शाम को कर्फ्यू लगाने की घोषणा की। पटियाला जिले के अधिकारियों ने बताया कि कर्फ्यू शुक्रवार शाम सात बजे से शनिवार सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। आवश्यक सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Patiala clash Three police officers including IG, SSP transferred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे