भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इसके बचाव के लिए भारत सरकार कई बड़े कदम उठा रही है। इसी के तहत कोरोना से निपटने के लिए भारत ने चीन से पिछले दो हफ्ते में 400 टन मेडिकल इक्विपमेंट मंगाया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया, "पिछले दो सप्ताह में चीन के पांच शहरों से लगभग दो दर्जन फ्लाइट्स भारत आई हैं, जिनसे लगभग 400 टन मेडिकल इक्विपमेंट लाया गया है। इसमें आरटी-पीसीआर परीक्षण किट, रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट, पीपीई किट, थर्मामीटर आदि शामिल हैं।"
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कोरोना वायरस से 21700 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 686 लोगों की जान जा चुकी है और 4324 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और इस हिसाब से देश में अभी कोरोना वायरस के 16689 एक्टिव केस मौजूद हैं।