मध्य रेलवे के यात्रियों को एसी किराए में कोई छूट नहीं मिलेगी, घोषणा निरर्थक, जानिए कारण

By आनंद शर्मा | Published: July 9, 2023 08:12 PM2023-07-09T20:12:58+5:302023-07-09T20:14:19+5:30

मध्य रेलवे की एसी चेयरकार और एक्जीक्यूटिव क्लास वाली कुल 46 ट्रेनों में एसी किराए में फिलहाल छूट नहीं मिलने वाली है। इसकी वजह यह है कि मध्य रेलवे की ऐसी सभी ट्रेनों में 50 प्रतिशत से अधिक या कहें कि लगभग 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी है।

Passengers of Central Railway will not get any discount in AC fare know the reason | मध्य रेलवे के यात्रियों को एसी किराए में कोई छूट नहीं मिलेगी, घोषणा निरर्थक, जानिए कारण

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsरेलवे ने की थी एसी कोच के यात्रियों को किराए में छूट देने की घोषणाहकीकत इससे जुदा नजर आ रही हैछूट ट्रेन में यात्री संख्या यानी ऑक्यूपेंसी के आधार पर दी जाएगी

नागपुर : एसी कोच के यात्रियों को किराए में छूट देने की घोषणा करके रेलवे बोर्ड वाहवाही तो जरूर लूट रहा है, लेकिन हकीकत इससे जुदा नजर आ रही है। मध्य रेलवे की ही बात करें तो यहां के किसी भी यात्री को एसी चेयरकार और एक्जीक्यूटिव क्लास की टिकट के किराए में फिलहाल कोई छूट नहीं मिलने वाली है। यह हम नहीं, बल्कि मध्य रेलवे प्रशासन ही कह रहा है।

गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड ने अनुभूति और विस्टाडोम कोच के साथ ही एसी सिटिंग वाली सभी ट्रेनों के एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में छूट देने की घोषणा की है। इसके तहत मूल किराए में अधिकतम 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा सकेगी। हालांकि, रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट सरचार्ज, जीएसटी आदि अलग से देना होगा। लेकिन खास बात यह है कि रेल किराए में यह छूट ट्रेन में यात्री संख्या यानी ऑक्यूपेंसी के आधार पर दी जाएगी। शर्त यह रखी गई है कि बीते 30 दिनों में जिन ट्रेनों की एसी चेयरकार/एक्जीक्यूटिव क्लास में ऑक्यूपेंसी 50 प्रतिशत से कम है, उन्हें इस डिस्काउंट ऑफर में शामिल किया जाएगा। इसमें भी छूट देते वक्त परिवहन के स्पर्धात्मक मोड के किराए को ध्यान में रखा जाएगा। यह योजना एक साल तक चलेगी।

अब हकीकत यह सामने आई है कि मध्य रेलवे की एसी चेयरकार और एक्जीक्यूटिव क्लास वाली कुल 46 ट्रेनों में एसी किराए में फिलहाल छूट नहीं मिलने वाली है। इसकी वजह यह है कि मध्य रेलवे की ऐसी सभी ट्रेनों में 50 प्रतिशत से अधिक या कहें कि लगभग 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी है। इतना ही नहीं, मध्य रेलवे के कार्यक्षेत्र से चलने वाली सभी 4 वंदे भारत ट्रेनों का भी यही हाल है।

नागपुर-बिलासपुर वंदेभारत भी हाउसफुल

पूर्व में यह चर्चा हो रही थी कि नागपुर-बिलासपुर वंदेभारत एक्सप्रेस के एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में यात्रियों को इस योजना के तहत छूट का लाभ मिलेगा। लेकिन सच्चाई यह है कि वंदेभारत ट्रेन हाउसफुल चल रही है। इसी वजह से इसके यात्रियों को डिस्काउंट स्कीम का लाभ फिलहाल नहीं मिलेगा। आगे जब इस ट्रेन में ऑक्यूपेंसी 50 प्रतिशत से कम होगी, तब जरूर छूट दी जा सकती है।

बता दें कि मध्य रेलवे ने तो अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है, लेकिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से एसी किराए में छूट के मसले पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Web Title: Passengers of Central Railway will not get any discount in AC fare know the reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Railways