चेन्नई हवाई अड्डे पर 1.75 करोड़ रुपये के सोने के साथ पहुंचे यात्री गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 24, 2021 21:55 IST2021-01-24T21:55:37+5:302021-01-24T21:55:37+5:30

Passenger arriving at Chennai airport with Rs 1.75 crore gold arrested | चेन्नई हवाई अड्डे पर 1.75 करोड़ रुपये के सोने के साथ पहुंचे यात्री गिरफ्तार

चेन्नई हवाई अड्डे पर 1.75 करोड़ रुपये के सोने के साथ पहुंचे यात्री गिरफ्तार

चेन्नई, 24 जनवरी दुबई से विमान द्वारा यहां पहुंचे पांच यात्रियों के पास से 1.75 करोड़ रुपये मूल्य का 3.46 किलोग्राम सोना बरामद किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सीमा शुल्क अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर पहुंचे यात्रियों को पकड़ा और मलाशय में छिपाकर लाया गया सोना जब्त कर लिया।

आरोपी तमिलनाडु के निवासी हैं।

सीमा शुल्क आयुक्त राजन चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आरोपियों के पैंट की जेब से भी सोने के टुकड़े बरामद किए गए।

विज्ञप्ति के अनुसार सामान की जांच करने पर अधिकारियों ने सिगरेट के 75 कार्टन बरामद किए।

विज्ञप्ति में कहा गया कि 1.75 करोड़ रुपये मूल्य का 3.46 किलोग्राम सोना तथा ढाई लाख रुपये मूल्य की सिगरेट और इस्तेमाल किए जा चुके लैपटॉप बरामद किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Passenger arriving at Chennai airport with Rs 1.75 crore gold arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे