लापता विमान AN-32: अरुणाचल प्रदेश में मिला विमान का मलबा, 3 जून से था लापता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 11, 2019 03:23 PM2019-06-11T15:23:26+5:302019-06-11T15:25:50+5:30

वायुसेना के अनुसार हेलिकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन के दौरान यह मलबा नजर आया। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि नजर आया मलवा AN-32 विमान का ही है। AN-32 विमान तीन जून से ही लापता है।

Parts of aircraft believed to be of IAF AN-32 found north of Lipo in Arunachal Pradesh | लापता विमान AN-32: अरुणाचल प्रदेश में मिला विमान का मलबा, 3 जून से था लापता

लापता AN-32 विमान के मलबे का कुछ हिस्सा दिखा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsएएन-32 विमान 3 जून को हो गया था लापता, विमान में कुल 13 लोग सवार थेपिछले कई दिनों से विमान को खोजने की कोशिशें जारी थी, हेलिकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन के दौरान नजर आया मलबा

पिछले एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से लापता भारतीय वुयासेना के AN-32 विमान के मलबे के कुछ हिस्से खोजी टीम को नजर आये हैं। मिली जानकारी के अनुसार मलबा अरुणाचल प्रदेश के लिपो के उत्तर में नजर आया है। भारतीय वायुसेना के सूत्रों से यह जानकारी सामने आई है। वायुसेना के अनुसार हेलिकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन के दौरान यह मलबा नजर आया। AN-32 विमान तीन जून से ही लापता था।

एएन-32 विमान का मलबा सियांग जिले के पायुम सर्कल के पास मिला। इसे एमआई-17 हेलिकॉप्टर की मदद से खोजा जा सका। इस सर्च ऑपरेशन में सुखोई एसयू-30 फाइटर जेट और सी- 130जे ट्रांसपोर्ट प्लेन भी लगाये गये थे। इस काम में सेना के साथ-साथ नेवी, आईटीबीपी, राज्य पुलिस और स्थानीय लोगों की टीमें भी लगी हुई थीं।

रूस निर्मित विमान AN-32 ने अरुणाचल प्रदेश के शि-योमि जिले के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए असम के जोरहाट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बार दोपहर करीब एक बजे जमीनी नियंत्रण कक्ष के साथ विमान का संपर्क टूट गया था। विमान में चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री सवार थे। 


Web Title: Parts of aircraft believed to be of IAF AN-32 found north of Lipo in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे