बजट सत्र 2019: संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने 16 जून को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 13, 2019 09:58 AM2019-06-13T09:58:20+5:302019-06-13T09:58:26+5:30

सत्रवहीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक चलने वाला है। ये बजट सत्र होगा। 17 जून को लोकसभा सत्र शुरू होने के बाद पहले दो दिनों तक नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। 19 जून को लोकसभा अध्यक्ष को चयन किया जाएगा।

Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi calls an all-party meet in Parliament on the morning of 16 June | बजट सत्र 2019: संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने 16 जून को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई

संसद का बजट सत्र 17 जून से शुरू हो रहा है।

Highlightsबीजेपी संसदीय समिति की बैठक भी 16 जून को प्रस्तावित है।5 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्ण बजट पेश करेंगी।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 16 जून को संसद में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसी दिन एनडीए की मीटिंग होगी जिसमें आगामी संसद सत्र के मुद्दों पर चर्चा भी होगी।

इसके अलावा बीजेपी संसदीय समिति की बैठक भी 16 जून को प्रस्तावित है।

सत्रवहीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक चलने वाला है। ये बजट सत्र होगा। 17 जून को लोकसभा सत्र शुरू होने के बाद पहले दो दिनों तक नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। 19 जून को लोकसभा अध्यक्ष को चयन किया जाएगा। उसके बाद राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा दोनों की संयुक्त बैठक 20 जून को संबोधित करेंगे। इस बात की जानकारी सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी थी। 

4 जुलाई को लोकसभा में सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी। 5 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्ण बजट पेश करेंगी। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने एक फरवरी 2019 को पेश किया था। 

नरेन्द्र मोदी सरकार पार्ट-2 के पहले कैबिनेट बैठक में 31 मई को सत्र की तारीखों के बारे में फैसला लिया गया था। 30 मई को राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ कुल 57 मंत्रियों ने शपथ ली थी। जिसमें 24 कैबिनेट 9 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी। अमित शाह को गृह मंत्री बनाया गया है। निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय की विभाग सौंपा गया है। राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया। नितिन गडकरी को सड़क एवं परिवह मंत्री बनाया गया है। 

Web Title: Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi calls an all-party meet in Parliament on the morning of 16 June

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे