विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बाद राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

By स्वाति सिंह | Updated: July 9, 2019 15:00 IST2019-07-09T09:51:37+5:302019-07-09T15:00:20+5:30

सोमवार को लोकसभा में सरकार की ओर से एक घंटे के भीतर 8 विधेयक पेश कर दिए गए।

Parliament Session Live Updates: Highlights;karnataka political crisis, Congress< BJP | विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बाद राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

संसद का बजट सत्र 2019

कर्नाटक के राजनीतिक घटनाक्रम पर कांग्रेस सदस्यों के और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के हंगामे की वजह से मंगलवार को राज्यसभा की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। 

बता दें कि संसद में शुक्रवार (5 जुलाई) को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। इसके बाद से शनिवार और रविवार के बाद आज यानी सोमवार को संसद शुरू हुआ। सोमवार को लोकसभा में सरकार की ओर से एक घंटे के भीतर 8 विधेयक पेश कर दिए गए।

09 Jul, 19 : 02:21 PM

राज्यसभा की बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित

विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण मंगलवार को राज्यसभा की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब दो बजे पूरे दिन के लिए स्थगित। 



 

09 Jul, 19 : 12:45 PM

अपना घर नहीं संभाल पा रही कांग्रेस: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा 'कर्नाटक में जो कुछ भी हो रहा है, ये कांग्रेस के अपने घर का मामला है। पर ये अपने घर को संभाल नहीं पा रहे हैं। बल्कि संसद के निचले सदन को बाध्य कर रहे हैं।'



 

09 Jul, 19 : 12:39 PM

कांग्रेस के सांसदों लोकसभा से किया वॉक आउट

लोकसभा में कांग्रेस ने कर्नाटक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि खरीद-फरोख्त की राजनीति बंद होनी चाहिए। विधायकों के लिए हवाई जहाज से लेकर कारें तैयार की गई हैं। अधीर रंजन चौधरी ने कहा ऐसी राजनीति से देश के लोकतंत्र को खतरा है। इसके बाद कांग्रेस के सांसदों ने विरोध करते हुए लोकसभा से वॉक आउट कर दिया।  



 

09 Jul, 19 : 12:19 PM

बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने उठाया मॉब लिंचिंग का मुद्दा

बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने लोकसभा में उठाया मॉब लिंचिंग का मुद्दा, कहा-क्या सरकार इस मामले में कोई कानून लाने की योजना बना रही है?"



 

09 Jul, 19 : 12:14 PM

राज्य सभा दो बजे तक स्थगित

कर्नाटक के राजनीतिक घटनाक्रम पर कांग्रेस सदस्यों और विनिवेश के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस सदस्यों के हंगामे की वजह से मंगलवार को राज्यसभा की बैठक शुरू होने के करीब पांच मिनट बाद ही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई, इसके बाद फिर इसे बढ़ा कर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया। हंगामे की वजह से उच्च सदन में शून्यकाल नहीं हो पाया। 



 

09 Jul, 19 : 11:26 AM

राज्यसभा में कर्नाटक के मुद्दे पर हंगामा, स्थगित

कर्नाटक के राजनीतिक घटनाक्रम पर कांग्रेस सदस्यों और विनिवेश के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस सदस्यों के हंगामे की वजह से मंगलवार को राज्यसभा की बैठक शुरू होने के करीब पांच मिनट बाद ही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित ।

09 Jul, 19 : 10:35 AM

बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म



 

09 Jul, 19 : 10:23 AM

दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक जारी


09 Jul, 19 : 09:58 AM

बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू

पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में शुरू हुई बीजेपी संसदीय दल की बैठक 



 

09 Jul, 19 : 09:58 AM

पीएम मोदी पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में बीजेपी संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे



 

09 Jul, 19 : 09:57 AM

BJP संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे राजनाथ सिंह

दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद भवन परिसर में होने वाली BJP संसदीय दल की बैठक में शिरकत के लिए पहुंच गए हैं।



 

09 Jul, 19 : 09:56 AM

पाकिस्तान द्वारा आंध्र प्रदेश के मछुआरों की रिहाई में देरी

पाकिस्तान द्वारा आंध्र प्रदेश के मछुआरों की रिहाई में देरी पर वाईएसआरसीपी के सांसद विजया साई रेड्डी ने दिया शून्य काल नोटिस 



 

09 Jul, 19 : 09:55 AM

नाबालिग लड़कियों के साथ जघन्य अपराधों में सजा में देरी नोटिस

बीजेपी सांसद आरके सिन्हा ने राज्यसभा में नाबालिग लड़कियों के साथ जघन्य अपराधों में सजा में देरी पर शून्यकाल नोटिस दिया है।



 

09 Jul, 19 : 09:54 AM

पीडीपी सांसद नजीर अहमद लवे ने राज्यसभा में दिया

पीडीपी सांसद नजीर अहमद लवे ने राज्यसभा में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर स्कूल बसों और एम्बुलेंस प्रतिबंध पर शून्य काल का नोटिस दिया 



 

Web Title: Parliament Session Live Updates: Highlights;karnataka political crisis, Congress< BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे