Parliament Session: राहुल गांधी की PM नरेंद्र मोदी को चिट्ठी, NEET परीक्षा को लेकर कल बहस की मांग की

By आकाश चौरसिया | Updated: July 2, 2024 16:43 IST2024-07-02T16:23:39+5:302024-07-02T16:43:12+5:30

Parliament Session: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्र में कहा कि कई परिवार अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुत कुछ त्याग देते हैं। ऐसे में नीट-यूजी 2024 पेपर का लीक होना उनके सपने के टूटने जैसे है।

Parliament Session Congress Leader writes a letter to PM Narendra Modi debate NEET exam tomorrow | Parliament Session: राहुल गांधी की PM नरेंद्र मोदी को चिट्ठी, NEET परीक्षा को लेकर कल बहस की मांग की

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखीसाथ ही उसमें ये भी कहा कि कल नीट पेपर लीक पर बहस करेंइसके साथ उन्होंने यह भी आशा जताई, पीएम मोदी कल की डिबेट में लीड करेंगे

Parliament Session: कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। इसमें नीट पेपर लीक मामले को लेकर बहस करने की मांग की है। इसके साथ सांसद ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य उन 24 लाख नीट अभ्यर्थियों का सवाल है, जो देशव्यापी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसलिए ये बहस बहुत जरूरी है और साथ ही उन्होंने कहा कि वो विश्वास करते हैं कि आप इस बहस में लीड करेंगे। 

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा कि आप लोगों को जैसा पता होगा कि विपक्ष ने इस मुद्दे पर डिबेट करने के लिए समय संसद के दोनों सदनों में पहले मांगा था, लेकिन 28 जून को इस पर बहस करने से साफ मना कर दिया गया। पिछले दिनों उन्होंने इस मुद्दे को कल फिर से एक बार बहस के दौरान उठाया था, जिसपर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि वो इस पर चर्चा करने का समय देंगे और इसके लिए वो सुनिश्चित करते हैं।

कांग्रेस नेता ने पत्र में कहा कि कई परिवार अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुत कुछ त्याग देते हैं। ऐसे में पेपर का लीक होना उनके सपने के टूटने जैसे है। आज वे सभी छात्र और उनके परिजन हमें देख रहे हैं, उनके प्रतिनिधित्व होने के नाते इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए। 

पिछले 7 सालों में 70 पेपर लीक- राहुल गांधी
साथ ही राहुल गांधी ने बताया कि पिछले 7 सालों में 70 पेपर लीक हुए और इससे करीब 2 करोड़ छात्र प्रभावित हुए। सरकार को एग्जाम रद्द करना पड़ा और एनटीए के निदेशक को बदलना पड़ा, जो कि सिस्टम में बड़ी खामियों को छिपाने के लिए किया गया। 

Web Title: Parliament Session Congress Leader writes a letter to PM Narendra Modi debate NEET exam tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे