Parliament Monsoon Session 2024 live Update: टिकट बुक कराते समय किराया 33000 रुपये दिखाया, भुगतान किया तो ‘ऐरर’ आया और फिर 100000...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 25, 2024 12:19 PM2024-07-25T12:19:43+5:302024-07-25T12:21:10+5:30

Parliament Monsoon Session 2024 live Update: सदन में प्रश्नकाल के दौरान नागर विमानन मंत्रालय से जुड़ा पूरक प्रश्न पूछते हुए द्रमुक सांसद दयानिधि मारन ने एक निजी विमानन कंपनी का उल्लेख करते हुए अत्यधिक किराये का विषय उठाया।

Parliament Monsoon Session 2024 live Update booking flight ticket Chennai to Delhi fare first shown Rs 33000 payment then 'error' came increased 100000 rupee | Parliament Monsoon Session 2024 live Update: टिकट बुक कराते समय किराया 33000 रुपये दिखाया, भुगतान किया तो ‘ऐरर’ आया और फिर 100000...

सांकेतिक फोटो

HighlightsParliament Monsoon Session 2024 live Update: बुक कराते समय किराया पहले करीब 33 हजार रुपये दिखाया गया।Parliament Monsoon Session 2024 live Update: जब भुगतान करने का प्रयास किया गया तो ‘ऐरर’ आ गया।Parliament Monsoon Session 2024 live Update: कुछ देर बाद विमानन कंपनी द्वारा किराया तीन गुना तक अधिक दिखाया जाने लगा।

Parliament Monsoon Session 2024 live Update: लोकसभा के कुछ सदस्यों द्वारा बृहस्पतिवार को अधिक हवाई किराये का मुद्दा उठाए जाने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू से कहा कि वह इसकी जांच कराएं क्योंकि पैसा संसद से जाता है जो चिंता की बात है। नायडू ने कहा कि वह इस शिकायत की जांच कराएंगे। सदन में प्रश्नकाल के दौरान नागर विमानन मंत्रालय से जुड़ा पूरक प्रश्न पूछते हुए द्रमुक सांसद दयानिधि मारन ने एक निजी विमानन कंपनी का उल्लेख करते हुए अत्यधिक किराये का विषय उठाया।

उन्होंने कहा कि चेन्नई से दिल्ली की एक उड़ान का टिकट बुक कराते समय किराया पहले करीब 33 हजार रुपये दिखाया गया और जब भुगतान करने का प्रयास किया गया तो ‘ऐरर’ आ गया और कुछ देर बाद विमानन कंपनी द्वारा किराया तीन गुना तक अधिक दिखाया जाने लगा। मारन ने इस संबंध में विमानन कंपनी के सॉफ्टवेयर की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया।

इस पर बिरला ने कहा, ‘‘माननीय मंत्री जी, सदस्य ने गंभीर विषय उठाया है। इसकी जांच होनी चाहिए। कई सदस्यों ने इसकी शिकायत की है। इसका (सांसदों के हवाई किराये का) पैसा संसद से जाता है, इसलिए भी हमें चिंता है।’’ नायडू ने कहा, ‘‘हम इसकी जांच कराएंगे।’’

Web Title: Parliament Monsoon Session 2024 live Update booking flight ticket Chennai to Delhi fare first shown Rs 33000 payment then 'error' came increased 100000 rupee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे