संसद के जारी शीतकालीन सत्र में आज राज्य सभा में नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी मिल गई। इसे गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में पेश किया था। विपक्ष इसके खिलाफ लामबंद रहा लेकिन 105 के मुकाबले 125 मतों से यह विधेयक पारित कर दिया गया। अब इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। जानिए, दिनभर की कार्यवाही की बड़ी बातें...
11 Dec, 19 08:22 PM
राज्यसभा से शिवसेना अनुपस्थित, संसोधन प्रस्ताव पर वोटिंग जारी
11 Dec, 19 07:33 PM
कांग्रेस और पाकिस्तान के नेताओं में समानता
आर्टिकल-370, एयरस्ट्राइक, कश्मीर और नागरिकता संशोधन विधेयक पर पाकिस्तान के नेताओं और कांग्रेस के नेताओं के बयान एक समान हैं। कांग्रेस के नेताओं के बयान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यूएन में कोट किया।
11 Dec, 19 07:12 PM
अमित शाह ने कहा- शिवसेना ने पहले बिल का समर्थन किया था। उन्हें महाराष्ट्र के लोगों को बताना चाहिए कि आखिर रातों-रात उनका स्टैंड क्यों बदल गया।
11 Dec, 19 07:03 PM
अमित शाह ने विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा कि बिल संविधान के आर्टिकल 14 के खिलाफ नहीं है।
11 Dec, 19 06:58 PM
अमित शाह ने विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का जिक्र किया और उनके बयान का भी जिक्र किया जिसके तहत ममता बनर्जी ने 2005 में बंग्लादेशी घुसपैठ का जिक्र किया था। इसके बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और पार्टी के दूसरे सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया।
11 Dec, 19 06:46 PM
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल कह रहे थे आपसे कोई मुसलमान नहीं डरता है। मैं तो चाहता हूं कि वह नहीं डरे। आप ही ऐसा कहते रहते हैं हैं। मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मुस्लिमों को इस बिल से डरने की जरूरत नहीं है। इससे किसी की नागरिकता नहीं छिनी जाएगी: अमित शाह
11 Dec, 19 06:43 PM
इस बिल की वजह से कई धर्म के प्रताड़ित लोगों को भारत की नागरिकता मिलेगी, लेकिन विपक्ष का ध्यान सिर्फ मुस्लिम के नाम पर हैं। आपकी पंथनिरपेक्षता सिर्फ मुस्लिमों पर आधारित होगी लेकिन हमारी पंथ निरपेक्षता का मतलब बहुत व्यापक है: अमित शाह
11 Dec, 19 06:31 PM
गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया- 'कर्फ्यू आज शाम 6.15 बजे से गुवाहाटी में लागू कर दिया गया है। सामान्य स्थिति आने तक ये जारी रहेगा।'
11 Dec, 19 06:29 PM
अगर ये बिल 50 साल पहले लाया जाता तो ये स्थिति इतनी खराब आज नहीं होती: अमित शाह
11 Dec, 19 06:27 PM
अगर बंटवारा नहीं होता तो आज नागरिकता संशोधन विधेयक लाने की जरूरत नहीं पड़ती: अमित शाह
11 Dec, 19 06:26 PM
गृह मंत्री अमित शाह दे रहे हैं चर्चा पर जवाब। गृह मंत्री ने कहा- 'कल कौन सा चुनाव है। हम भी चाहते तो आसानी से पांच साल सुख से बिता सकते थे। हमें मालूम है कुछ समस्या आएगी लेकिन हम काम करने आए हैं।'
11 Dec, 19 06:17 PM
सीएबी पर राज्य सभा में चर्चा के दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा- हमारी सरकार जो भी बिल लेकर सदन में अब तक आई है, उन सभी की लॉ और लेजिस्लेटिव डिपार्टमेंट से जांच हुई।
11 Dec, 19 04:27 PM
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने नागरिक संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि ये बिल बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान के विरुद्ध है। यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भारत के विरुद्ध है।
11 Dec, 19 04:09 PM
छत्तीसगढ़ से बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने नागरिकता संसोधन विधेयक पर कहा- 'पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होते रहे लेकिन किसी ने आवाज उठाने की हिम्मत नहीं दिखाई। आप पहली बार कोई सरकार इसके लिए पहल कर रही है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री को बधाई देती हूं।'
11 Dec, 19 03:58 PM
अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राज्य सभा में नागरिक संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा, 'मैं नहीं जानता कि कौन से इतिहास की किताब गृह मंत्री पढ़ते हैं। टू नेशन थ्योरी हमारी नहीं थी। इसे सावरकर द्वारा बढ़ाया गया।'
11 Dec, 19 03:36 PM
RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि मैं आपके विपक्ष में हूं लेकिन शत्रु नहीं हूं, एक बार सोच लीजिए क्योंकि आप ब्लंडर करने जा रहे हैं।
11 Dec, 19 03:40 PM
अगर शरणार्थियों को स्वीकार किया गया तो 20-25 साल तक ना मिले वोटिंग का हक: संजय राउत
संजय राउत ने कहा 'क्या इस बिल के पास होने के बाद आप घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे? अगर शरणार्थियों को स्वीकार करते हैं तो उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। क्या उनको वोटिंग राईट्स मिलेंगे।'उन्होंने कहा जिन लाखों-करोड़ों को आप पर ला रहे हैं, तो क्या उन्हें वोटिंग का हक मिलेगा अगर इन्हें 20-25 साल वोटिंग का हक नहीं मिलता है तो बैलेंस रहेगा।'
11 Dec, 19 03:37 PM
सीएबी पर चर्चा के दौरान राज्य सभा में संजय राउत ने कहा, 'मैं कल से सुन रहा हूं कि जो इस बिल को समर्थन नहीं देगा वह देशद्रोही है। अब कहा गया है कि जो बिल के विरोध में हैं वो पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है। हमें किसी से देशभक्ति का सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। हम कितने कठोर हिंदू हैं यह बताने की जरूरत नहीं है। आप जिस स्कूल में पढ़ते हो, हम उस स्कूल के हेड मास्टर हैं। हमारे स्कूल के हेडमास्टर बालासाहेब ठाकरे थे। अटल जी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी थे, हम सभी को मानते हैं।'
11 Dec, 19 03:36 PM
बसपा ने नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 का किया विरोध
बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारी पार्टी ने नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 का विरोध किया। आप मुसलमानों को छोड़कर अनुच्छेद 14 का उल्लंघन क्यों कर रहे हैं? मुसलमानों को बाहर रखा जाना इस पूरे कृत्य की एकमात्र समस्या है।
11 Dec, 19 03:34 PM
अगर शरणार्थियों को स्वीकार किया गया तो 20-25 साल तक ना मिले वोटिंग का हक: संजय राउत
संजय राउत ने कहा 'क्या इस बिल के पास होने के बाद आप घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे? अगर शरणार्थियों को स्वीकार करते हैं तो उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। क्या उनको वोटिंग राईट्स मिलेंगे।'उन्होंने कहा जिन लाखों-करोड़ों को आप पर ला रहे हैं, तो क्या उन्हें वोटिंग का हक मिलेगा अगर इन्हें 20-25 साल वोटिंग का हक नहीं मिलता है तो बैलेंस रहेगा।'
11 Dec, 19 02:51 PM
DMK सांसद टी शिवा ने कहा कि यदि यह विधेयक पारित हो जाता है, तो यह हमारे धर्मनिरपेक्षता के लिए एक आघात होगा। आप (भाजपा) के पास देश के सभी नागरिकों को न्यायोचित ठहराने और एक वर्ग को अलग न रखने और उन्हें पीड़ित महसूस कराने का जनादेश है।
11 Dec, 19 02:50 PM
भारत के विचार को चुनौती देता है ये बिल: टीआरएस
टीआरएस सांसद के केशव राव ने कहा कि यह विधेयक भारत के विचार को चुनौती देता है और न्याय के प्रत्येक आदर्श को नकारता है। इस बिल को वापस लिया जाना चाहिए
11 Dec, 19 02:48 PM
JDU ने किया बिल का समर्थन
जद (यू) सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हम इस बिल का समर्थन करते हैं। यह बिल बहुत स्पष्ट है, यह हमारे तीन निगोरबिंग देशों से उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देता है, लेकिन यहां हमारे भारतीय मुस्लिम भाइयों पर बहस चल रही है।
11 Dec, 19 02:47 PM
जिन्ना के सपने को पूरा करने की कोशिश कर रही है सरकार: समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली ने कहा कि इस बिल और एनआरसी के माध्यम से हमारी सरकार जिन्ना के सपने को पूरा करने की कोशिश कर रही है। याद कीजिए, 1949 में सरदार पटेल ने कहा था कि 'हम भारत में वास्तव में धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र की नींव रख रहे हैं'
11 Dec, 19 02:43 PM
यह बिल भारत और बंगाल विरोधी है: डेरेक ओ ब्रायन
डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि मैंने पढ़ा कि पीएम ने कहा कि यह सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। मैं आपको बताऊंगा कि यह कहां लिखा जाएगा, यह राष्ट्र के पिता की कब्र पर लिखा जाएगा, लेकिन राष्ट्र के किस पिता ने? जिन्ना की कब्र पर कराची में। उन्होंने कहा यह बिल भारत और बंगाल विरोधी है।'
11 Dec, 19 12:35 PM
कांग्रेस ने राज्यसभा में बिल का विरोध किया
कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा, भारत के सामने बड़ी विपत्ति है, ऐसा 72 सालों में नहीं हुआ. कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है. यह बिल भारत के आत्मा, लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ है. हिन्दुस्तान के बंटवारे के बाद भारत की संविधान सभा ने व्यापक चर्चा की थी. बंटवारे की पीड़ा पूरे देश को थी. जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी थी, उनको मालूम था कि नागरिकता का बंटवारे के बाद क्या महत्व है.
11 Dec, 19 12:13 PM
पूर्वोत्तर के लोगों को चिंता नहीं करनी है-अमित शाह
आजादी के बाद बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के हिंदू, जैन, बौद्ध, पारसी समुदाय के लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है.
11 Dec, 19 12:10 PM
केंद्रीय गृह मंत्री राज्यसभा में बिल के बारे में बता रहे हैं
हमने चुनाव के पहले ही इस बिल को जनता के सामने रखा था, इसे जनता ने समर्थन दिया है. लोकतंत्र के अंदर जनादेश से बड़ी बात नहीं हो सकती है.
11 Dec, 19 12:04 PM
राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश
11 Dec, 19 11:51 AM
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भारी सुरक्षा बल तैनात
11 Dec, 19 11:49 AM
क्या कहता है का राज्य सभा का गणित...
सदन की कुल क्षमता 245 खाली सीट- 05 अभी कुल संख्या 240 बहुमत का आंकड़ा 121
राज्य सभा में 12 नामित सदस्यों में से 8 बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा शेष 4 नामित सदस्यों में से तीन बिल के समर्थन में हैं। इसके अलावा पार्टियों की बात करें तो एनडीए के राज्य सभा में 106 सदस्य हैं। इसमें बीजेपी के 83, जेडीयू के 6 सांसद और SAD के 3, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के 1 सदस्य और अन्य 13 हैं।
वहीं, यूपीए में 62 सदस्य हैं। इसमें कांग्रेस के 46, राष्ट्रीय जनता दल के 4, एनसीपी के 4, डीएमके के 5 और अन्य में 3 शामिल हैं। बिल के खिलाफ गैर गठबंधन दल में 44 सदस्य हैं। इसमें तृणमूल कांग्रेस के 13, समाजवादी पार्टी के 9, माकपा के 5, बसपा के 4, आप के 3 और पीडीपी के 2 सदस्य है। इसके अलावा भाकपा के 1, जेडीएस के भी एक सदस्य राज्य सभा में हैं।
वहीं, बिल के समर्थन में गैर गठबंधन दल 25 की संख्या में हैं। इसमें अन्नाद्रमुक के 11, बीजद के 7 और वाईएसआर कांग्रेस के 2 सदस्य हैं। इसके अलावा टीडीपी के 2 और अन्य में 3 सदस्य हैं।
11 Dec, 19 11:45 AM
गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे। 12 बजे राज्य सभा में पेश किया जाना है नागरिकता संशोधन विधेयक
11 Dec, 19 10:59 AM
बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म, संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि पीएम मोदी ने मीटिंग के दौरान नागरिकता संशोधन विधेयक को ऐतिहासिक बताया है। प्रहलाद जोशी ने साथ ही बताया कि राज्य सभा में CAB दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा।
11 Dec, 19 10:16 AM
दिल्ली: पार्लियामेंट लाइब्रेरी में बीजेपी संसदीय दल की बैठक
11 Dec, 19 10:11 AM
दिल्ली: पार्लियामेंट लाइब्रेरी में बीजेपी की पार्लियामेंट्री पार्टी मीटिंग जारी है...
11 Dec, 19 10:10 AM
नागरिक संशोधन विधेयक पर राज्य सभा में चर्चा के दौरान विपक्षी पार्टियों में जो अपनी बात रखेंगे, उनमें कांग्रेस के कपिल सिब्बल, टीएमसी के डेरेक ओब्रायन और समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव के नाम शामिल हैं।