सत्रहवीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को प्रारंभ हुआ और इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी। सत्र का प्रारंभ राष्ट्रगान की धुन बजाये जाने के साथ हुआ। इसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने सदन की परंपरा के अनुसार कुछ क्षणों का मौन रखने के लिए सदस्यों से कहा। सदस्यों ने अपने स्थानों पर खड़े होकर कुछ क्षणों का मौन रखा। इसके बाद कुमार ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी।
कार्यवाहक अध्यक्ष ने इसके बाद पीठासीन अध्यक्षों के नामों की घोषणा की। सदन में इसके बाद नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ लेने का क्रम शुरू हुआ। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सदन के नेता होने के कारण निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली। जब मोदी का नाम शपथ लेने के लिए पुकारा गया तो सदस्यों ने मेजें थपथपा कर उनका स्वागत किया और भाजपा के कई सदस्य ‘‘मोदी..मोदी’’ और ‘‘भारत माता की जय’’ के नारे लगाये। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से दोबारा निर्वाचित होकर आए हैं।
19 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। इस रेस में मेनका गांधी और एसएस अहलुवालिया का नाम आगे चल रहा है। वहीं 5 जुलाई को देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। संसद का यह सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक चलेगा।
17 Jun, 19 04:12 PM
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ली लोकसभा सदस्यता की शपथ
कांग्रेस अध्यक्ष और केरल के वायनाड से निर्वाचित हुए राहुल गांधी ने लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली।
17 Jun, 19 02:57 PM
राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद निर्वाचित हुए हैं
17 Jun, 19 01:44 PM
बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक शाम 6 बजे होगी
17 Jun, 19 12:22 PM
छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ अपने पिता के साथ पहुंचे संसद
17 Jun, 19 10:18 AM
राष्ट्रपति ने बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार को दिलाई प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ
17 Jun, 19 08:06 AM
5 जुलाई को बजट
26 जुलाई को समाप्त होने वाले सत्र में 30 बैठकें होंगी। पहले दो दिन लोकसभा के सभी सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। कार्यवाहक लोकसभा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शपथ दिलाएंगे। लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 19 जून को होगा और अगले दिन दोनों सदनों के संयुक्त सत्र की बैठक में राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा। बजट पांच जुलाई को पेश किया जाएगा।
17 Jun, 19 08:06 AM
बजट और तीन तलाक एजेंडे में प्रमुख
17वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू होगा जिसमें केंद्रीय बजट पारित किया जाएगा और तीन तलाक जैसे अन्य महत्वपूर्ण विधेयक इसमें सरकार के एजेंडे में प्रमुख रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी लोकसभा के पहले सत्र की पूर्वसंध्या पर रविवार को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने 19 जून को सभी दलों के प्रमुखों को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है।
17 Jun, 19 08:05 AM
शिवसेना ने विनायक राउत को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया
शिवसेना ने रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग से सांसद विनायक राउत को शनिवार को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया। शिवसेना के प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर राउत की नियुक्ति के बारे में सूचित किया। राउत (65) महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग से दूसरी बार सांसद चुने गये हैं। इससे पहले वह 1999 से 2004 के बीच मुंबई में विले पार्ले से विधायक रह चुके हैं तथा वह 2014 के लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने से पहले 2012 से विधान पार्षद चुने गये थे।