Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता, पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 28, 2024 16:20 IST2024-07-28T16:09:04+5:302024-07-28T16:20:24+5:30
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल मिला है। रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में भारत की मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक में देश नाम रौशन किया।

Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल मिला है। रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में भारत की मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक में देश नाम रौशन किया। मनु भाकर ने 22 शॉट्स के बाद अपना रन पूरा किया और 221.7 का स्कोर किया। वह श्रृंखला में दूसरे स्थान पर मौजूद येजी किम को पछाड़ने से केवल 0.1 से पीछे रह गईं।
🇮🇳🔥 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮'𝘀 𝗲𝗹𝗶𝘁𝗲 𝘀𝗵𝗼𝗼𝘁𝗲𝗿𝘀! A historic achievement for Manu Bhaker as she becomes the first-ever Indian woman to win an Olympic medal in shooting!
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 28, 2024
🧐 Here's a look at India's shooting medallists in the Olympics over the years.
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia… pic.twitter.com/ODu5rBDUjp
वह शूटिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। मेडल जीतने के बाद मनु ने कहा कि गीता से उन्हें धैर्य रखने की प्रेऱणा मिली। 22 वर्षीय भाकर ने निशानेबाजी में भारत के 12 साल के ओलंपिक पदक के सूखे को तोड़ दिया है। भाकर ने श्रृंखला की शुरुआत की और अपने पांच शॉट्स में 50.2 का मजबूत स्कोर बनाया। उन्होंने अपना संयम बनाए रखा।
सीरीज़ 2 में 50.1 का स्कोर किया और कुल 100.3 का स्कोर बनाया। अभी भाकर के 2 इवेंट और हैं और वह अधिक पदक भी जीत सकती हैं।
ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर की दादी ने कहा कि "मैं उन्हें आशीर्वाद देती हूं। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। उनके यहां आने पर हम सभी उनका स्वागत करेंगे। मैं उनके लिए विशेष भोजन तैयार करूंगी..."
#WATCH | Haryana: Olympic medalist Manu Bhaker's grandmother says, "I bless her. She has done a great job. We will all welcome her once she is here. I will prepare a special food for her..."
— ANI (@ANI) July 28, 2024
Shooter Manu Bhaker wins bronze medal in Women’s 10 M Air Pistol at #ParisOlympics2024pic.twitter.com/FZC3wN7A49
Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini congratulates Shooter Manu Bhaker for winning a bronze medal in 10-meter air pistol in #ParisOlympics2024https://t.co/vQKSikXhWL
— ANI (@ANI) July 28, 2024
मनु ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 221.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। भारतीय निशानेबाज जब बाहर हुईं तो दक्षिण कोरिया की येजी किम से सिर्फ 0.1 अंक पीछे थीं जिन्होंने अंतत: 241.3 अंक के साथ रजत पदक जीता। किम की हमवतन ये जिन ओह ने 243.2 अंक के फाइनल के ओलंपिक रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। लंदन ओलंपिक 2012 के बाद भारत का निशानेबाजी में यह पहला ओलंपिक पदक है। रियो ओलंपिक 2016 और तोक्यो ओलंपिक से भारतीय निशानेबाज खाली हाथ लौटे थे।