Paris Olympics 2024: 36 साल से इंतजार जारी, तीरंदाजी में दीपिका कुमारी और भजन कौर की हार, आखिर झोली में पदक कब?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 3, 2024 06:02 PM2024-08-03T18:02:45+5:302024-08-03T18:09:28+5:30

Paris Olympics 2024 live update Manu Bhaker Deepika Kumari Lost: भारत की 23वीं वरीय दीपिका ने अंतिम आठ के मुकाबले में मौजूदा खेलों की महिला टीम स्पर्धा की स्वर्ण पदक विजेता और दूसरी वरीय सुहियोन के खिलाफ 4-2 की बढ़त बना रखी थी लेकिन अंतत: 4-6 (28-26, 25-28, 29-28, 27-29, 27-29) से हार गई।

Paris Olympics 2024 live update wait 36 years Deepika Kumari and Bhajan Kaur Lost defeat in archery when will medal finally bag | Paris Olympics 2024: 36 साल से इंतजार जारी, तीरंदाजी में दीपिका कुमारी और भजन कौर की हार, आखिर झोली में पदक कब?

photo-ani

HighlightsParis Olympics 2024 live update Manu Bhaker Deepika Kumari Lost: एक बार फिर भारत का अभियान पदक के बिना ही खत्म हो गया।Paris Olympics 2024 live update Manu Bhaker Deepika Kumari Lost: 10 और दो बार नौ अंक के साथ दोनों सेट और मुकाबला अपने नाम किया।Paris Olympics 2024 live update Manu Bhaker Deepika Kumari Lost: मिशेल क्रोपेन को 6-4 (27-24, 27-27, 26-25, 27-27) से शिकस्त दी।

Paris Olympics 2024 live update Manu Bhaker Deepika Kumari Lost: भारत की अनुभवी खिलाड़ी दीपिका कुमारी को शनिवार को यहां दो बार बढ़त बनाने के बावजूद पेरिस खेलों की तीरंदाजी की महिला एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की नैम सुहियोन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जबकि युवा भजन कौर भी प्री क्वार्टर फाइनल में हार गईं जिससे ओलंपिक में तीरंदाजी पदक का भारत का 36 साल का इंतजार जारी रहा। भारत की 23वीं वरीय दीपिका ने अंतिम आठ के मुकाबले में मौजूदा खेलों की महिला टीम स्पर्धा की स्वर्ण पदक विजेता और दूसरी वरीय सुहियोन के खिलाफ 4-2 की बढ़त बना रखी थी लेकिन अंतत: 4-6 (28-26, 25-28, 29-28, 27-29, 27-29) से हार गई जिससे तीरंदाजी में एक बार फिर भारत का अभियान पदक के बिना ही खत्म हो गया।

सुहियोन को दीपिका को हराने के लिए अंतिम दो सेट जीतने थे और कोरिया की तीरंदाज ने बेहद दबाव के बीच चार बार 10 और दो बार नौ अंक के साथ दोनों सेट और मुकाबला अपने नाम किया। दीपिका ने इससे पहले प्री क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की सातवीं वरीय मिशेल क्रोपेन को 6-4 (27-24, 27-27, 26-25, 27-27) से शिकस्त दी।

भजन को हालांकि प्री क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की डायनंदा चोइरुनिसा के खिलाफ शूट ऑफ में 8-9 से हार का सामना करना पड़ा। पांच सेट के बाद मुकाबला 5-5 से बराबर था। इंडोनेशिया की खिलाड़ी ने शूट ऑफ में नौ अंक जुटाए जबकि भजन आठ अंक पर ही निशाना साध सकी और चोइरुनिसा ने मुकाबला 6-5 से जीत लिया।

क्वार्टर फाइनल में दीपिका ने पहला सेट 28-26 से आसानी से जीता। सुहियोन ने 10 अंक के साथ शुरुआत की लेकिन फिर दो निशाने आठ अंक पर लगाए। दीपिका ने दो नौ और एक 10 अंक के साथ सेट जीता। दीपिका ने दूसरा सेट 25-28 से गंवाया। सुहियोन ने वापसी करते हुए दो बार नौ और एक 10 अंक जुटाया जबकि दीपिका ने 10, छह और नौ अंक के साथ सेट गंवा दिया और मुकाबला 2-2 से बराबर हो गया। दीपिका ने तीसरे सेट में वापसी करते हुए 29-28 से जीत दर्ज की। दोनों तीरंदाजों ने 10 अंक के साथ शुरुआत की और फिर नौ-नौ अंक जुटाए।

अंतिम प्रयास में सुहियोन के नौ के मुकाबले 10 अंक के साथ दीपिका ने फिर 4-2 की बढ़त बना ली। दीपिका ने चौथा सेट एक खराब निशाने के कारण 27-29 से गंवा दिया। इस बार भी दोनों तीरंदाजों ने 10 अंक के साथ शुरुआत की लेकिन फिर दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी के नौ अंक के मुकाबले दीपिका सात अंक ही जुटा सकी।

सुहियोन ने 10 अंक के साथ मुकाबला 4-4 से बराबर किया। पांचवें और निर्णायक सेट में भी कोरिया की निशानेबाज ने 10 अंक से शुरुआत की जिसके जवाब में दीपिका नौ अंक ही बना सकी। दूसरे प्रयास में सुहियोन और दीपिका दोनों ने नौ अंक जुटाए। कोरिया की निशानेबाज ने तीसरे प्रयास में 10 अंक के साथ सेट और मैच में जीत सुनिश्चित की।

प्री क्वार्टर फाइनल में दीपिका को पांचवीं वरीय क्रोपेन को हराने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। भारतीय खिलाड़ी ने पहला सेट 27-24 से जीता। क्रोपेन छह, नौ और नौ अंक पर ही निशाना लगा सकी जबकि दीपिका ने तीनों प्रयास में नौ अंक के साथ पहला सेट जीता। दूसरा सेट 27-27 से बराबर रहा। क्रोपेन ने तीनों प्रयास में नौ अंक जुटाए।

दीपिका ने 10 अंक से शुरुआत की लेकिन फिर आठ और नौ अंक जुटाए जिससे सेट टाई रहा और भारतीय खिलाड़ी 3-1 से आगे हो गई। दीपिका ने तीसरा सेट 26-25 से जीता। क्रोपेन की शुरुआत फिर खराब रही और वह पहले प्रयास में सात अंक ही जुटा सकी लेकिन दीपिका ने भी सात अंक पर निशाना लगाया। क्रोपेन ने इसके बाद दोनों प्रयास में नौ अंक जुटाए जबकि दीपिका ने 10 और नौ अंक के साथ सेट जीत लिया। क्रोपेन ने वापसी करते हुए चौथा सेट 29-27 से जीता। जर्मनी की खिलाड़ी ने नौ अंक से शुरुआत की जबकि दीपिका आठ अंक ही जुटा सकी।

जर्मनी की खिलाड़ी ने अगले दो प्रयास में 10-10 अंक के साथ सेट जीतकर स्कोर 3-5 कर दिया। पांचवें और अंतिम सेट में क्रोपेन ने तीनों प्रयास में नौ अंक जुटाए जबकि दीपिका ने आठ, 10 और नौ अंक के साथ सेट 27-27 से टाई कराकर मैच 6-4 से जीत लिया। दूसरी तरफ ओलंपिक में पदार्पण कर रहीं भजन दबाव में नजर आईं।

दो बार की ओलंपियन चोइरुनिसा ने पहला सेट 29-28 से जीतकर 2-0 की बढ़त बनाई। इंडोनेशिया की खिलाड़ी ने 10, नौ और 10 अंक से 29 रन जुटाए जिसके जवाब में भजन आठ, 10 और 10 अंक पर ही निशाना लगा सकीं। भजन ने खराब शुरुआत के बावजूद दूसरा सेट 27-25 से जीतकर स्कोर 2-2 किया। भजन ने पहले प्रयास में आठ अंक जुटाए जिसके जवाब में चोइरुनिसा ने नौ अंक पर निशाना साधा।

भजन ने वापसी करते हुए अगले दो प्रयास में नौ और 10 अंक जुटाए और चोइरुनिसा नौ और सात अंक ही जुटा सकी। भजन ने तीसरा सेट 26-28 से गंवाया। दोनों तीरंदाजों ने नौ अंक के साथ शुरुआत की लेकिन फिर चोइरुनिसा के 10 अंक के जवाब में भजन आठ अंक ही जुटा सकी। चोइरुनिसा ने अगले प्रयास में नौ अंक के साथ सेट जीतकर 4-2 की बढ़त बनाई।

चौथे सेट में भजन ने नौ, 10 और नौ अंक से जुटाए जबकि चोइरुनिसा ने भी यही अंक जुटाए जिससे सेट 28-28 से बराबर रहा। इंडोनेशिया की खिलाड़ी 5-3 से आगे रही। भजन ने पांचवां और अंतिम सेट 27-26 से जीतकर मुकाबला 5-5 से बराबर करके टाईब्रेकर में खींचा। भारतीय खिलाड़ी ने नौ, आठ और 10 अंक जुटाए जबकि चोइरुनिसा नौ, आठ और नौ अंक की जुटा सकीं।

शूट ऑफ में हालांकि चोइरुनिसा ने धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की। भजन ने मैच के बाद कहा, ‘‘निश्चित रूप से मेरे में कुछ कमी थी इसलिए मैं हार गई। स्वदेश लौटने पर मैं इस पर काम करूंगी।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या शूट ऑफ में जाने से पहले उन्हें घबराहट महसूस हुई, उन्होंने कहा, ‘‘वो तो पूरे मैच में ही रहता है।’’

भजन ने कहा, ‘‘मैं 10 अंक के बारे में नहीं सोच रही थी, मैं बस प्रक्रिया का पालन करने पर ध्यान केंद्रित कर रही थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस अभियान से बहुत कुछ सीखा है।’’ अन्य टीम स्पर्धाओं में निराशाजनक परिणाम के बाद शुक्रवार को अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा की मिश्रित टीम कांस्य पदक जीतने की दहलीज पर थी लेकिन चौथे स्थान पर रही।

कोच पूर्णिमा महतो ने कहा कि तीरंदाजों से कहा था कि वे परिणामों के बारे में नहीं सोचें और केवल खेल पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनसे कहा कि हार-जीत के बारे में मत सोचो, बस निशाना लगाओ। यह 90 प्रतिशत दिमाग का खेल है। आपको मानसिक रूप से मजबूत होना होगा। भजन ने अच्छा खेला लेकिन आखिरी निशाना चूक गया। हमें वास्तव में भरोसा था कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगी।’’ 

Web Title: Paris Olympics 2024 live update wait 36 years Deepika Kumari and Bhajan Kaur Lost defeat in archery when will medal finally bag

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे