Paris Olympic 2024: "विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं!", प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

By आकाश चौरसिया | Updated: August 7, 2024 13:34 IST2024-08-07T12:42:16+5:302024-08-07T13:34:12+5:30

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला वर्ग के 50 किलोग्राम के फाइनल में पहुंचने से पहले विनेश फोगाट बाहर हो गई हैं। लेकिन, इस बीच खबर आ रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष से सीधा संपर्क कर आगे की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी मांगी है।

Paris Olympic 2024 Vinesh Phogat disqualified narendra modi tweets | Paris Olympic 2024: "विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं!", प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Paris Olympic 2024:  पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला वर्ग के 50 किलोग्राम के फाइनल से बाहर होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। हालांकि, विनेश फोगाट को 150 ग्राम वजन ज्यादा होने पर आयोग्य ठहरा दिया गया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर मन की बात रखी। साथ में उन्होंने कहा कि वो बेहतरीन खिलाड़ी हुआ, ये देश के लिए दुख की बात है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा सांसद, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और पूर्व में ओलंपिक विजेता पीटी ऊषा से इस मामले पर बात की है।  

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं।"

दूसरी तरफ उनके पिता का बयान सामने आया है कि जिसमें उन्होंने कहा कि अब फाइनल गेम में इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है, अब जो होना था, वो हो गया है। अब विनेश अगले 2028 ओलंपिक की तैयारी करेगी। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि खेल से पहले ज्यादा वजन न घटाएं और सावधानी बरतें। 

Web Title: Paris Olympic 2024 Vinesh Phogat disqualified narendra modi tweets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे