'परीक्षा पे चर्चा' का 5वां संस्करण, 1 अप्रैल को छात्र, शिक्षक और अभिभावक से बात करेंगे पीएम मोदी, शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 24, 2022 08:13 PM2022-03-24T20:13:02+5:302022-03-24T20:13:56+5:30

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया, ''इंतजार अब खत्म हो गया है! परीक्षा पे चर्चा का 5 वां संस्करण 1 अप्रैल, 2022 को तालकटोरा स्टेडियम, नयी दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ बातचीत करेंगे।

pariksha pe charcha 5th edition pm narendra modi 1st april 2022 interact students teachers parents Education Ministry tweeted | 'परीक्षा पे चर्चा' का 5वां संस्करण, 1 अप्रैल को छात्र, शिक्षक और अभिभावक से बात करेंगे पीएम मोदी, शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया

स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण है।

Highlightsछात्रों को परीक्षा के तनाव को दूर करने के गुर बताएंगे।तालकटोरा स्टेडियम में 16 फरवरी, 2018 को आयोजित किया गया था। 

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के पांचवें संस्करण का आयोजन यहां तालकटोरा स्टेडियम में एक अप्रैल को किया जाएगा। संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री छात्रों को परीक्षा के तनाव को दूर करने के गुर बताएंगे।

 

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया, ''इंतजार अब खत्म हो गया है! परीक्षा पे चर्चा का 5 वां संस्करण 1 अप्रैल, 2022 को तालकटोरा स्टेडियम, नयी दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ बातचीत करेंगे।

परीक्षा के तनाव का सामना करने को लेकर अपने विचार साझा करेंगे।'' स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण यहां तालकटोरा स्टेडियम में 16 फरवरी, 2018 को आयोजित किया गया था। 

Web Title: pariksha pe charcha 5th edition pm narendra modi 1st april 2022 interact students teachers parents Education Ministry tweeted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे