Pariksha Pe Charcha 2023: 27 जनवरी को छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, नई दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम में होगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 3, 2023 06:58 PM2023-01-03T18:58:28+5:302023-01-03T18:59:17+5:30

Pariksha Pe Charcha 2023:  27 जनवरी को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा (पीसीसी) 2023 के मंच पर होंगे तब इन बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर भी मिलेगा।’’ प्रधानमंत्री परीक्षा पे चर्चा के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे।

Pariksha Pe Charcha 2023 pm narendra modi will interact students, parents, teachers on January 27 Talkatora Stadium in New Delhi | Pariksha Pe Charcha 2023: 27 जनवरी को छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, नई दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम में होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे।

Highlightsपरीक्षा पे चर्चा 2023 की तिथि की घोषणा हुई। 27 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी, 2023 को ‘परीक्षा पे चर्चा’ के आगामी संस्‍करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भुवनेश्वर में छठें राष्ट्रीय कला उत्सव, 2022 का उद्घाटन करते हुए प्रधान ने कहा, ‘‘ मैं कला उत्सव 2022 के सर्वश्रेष्ठ 3 समूहों को दिल्ली आने का न्योता देता हूं।

ये बच्चे 26 जनवरी की परेड देखेंगे। 27 जनवरी को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीपरीक्षा पे चर्चा (पीसीसी) 2023 के मंच पर होंगे तब इन बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर भी मिलेगा।’’ प्रधानमंत्री परीक्षा पे चर्चा के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे।

वहीं, शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘ परीक्षा पे चर्चा 2023 की तिथि की घोषणा हुई। परीक्षा पे चर्चा का आयोजन 27 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम में होगा। ’’ मंत्रालय ने कहा कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में पहली बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ संवाद किया था। इसके बाद से हर साल प्रधानमंत्री मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' करते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ सीधे संवाद करते हैं। 

Web Title: Pariksha Pe Charcha 2023 pm narendra modi will interact students, parents, teachers on January 27 Talkatora Stadium in New Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे