पप्पू यादव का 'आप' पर हमला, बोले- "50-50 लाख में निगम पार्षद का टिकट बेचते हैं! लोकपाल वाले लोकलाज भी घोंट कर पी गये हैं!"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 21, 2022 09:11 PM2022-11-21T21:11:35+5:302022-11-21T21:22:27+5:30

पप्पू यादव ने दिल्ली एमसीडी इलेक्शन में आप द्वारा कथिततौर से टिकट बेचने के मामले में घेरते हुए कहा कि शुचिता की राजनीति का दावा करने वाले 50-50 लाख में निगम पार्षद का टिकट बेचते हैं!

Pappu Yadav's attack on AAP and Arvind Kejriwal, said- "Delhi Corporation's corporator's ticket is sold for 50-50 lakhs! Those demanding Lokpal are not ashamed | पप्पू यादव का 'आप' पर हमला, बोले- "50-50 लाख में निगम पार्षद का टिकट बेचते हैं! लोकपाल वाले लोकलाज भी घोंट कर पी गये हैं!"

फाइल फोटो

Highlightsपप्पू यादव ने आप को दिल्ली एमसीडी इलेक्शन में कथिततौर से टिकट बेचे जाने के मामले में घेराशुचिता की राजनीति का दावा करने वाले 50-50 लाख में निगम पार्षद का टिकट बेचते हैं!पप्पू यादव ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा लोकपाल की बात करने वाले लोकलाज भी पी गये

पटना: दिल्ली नगर निगम के चुनाव का शोर दूर बिहार तक मचा हुआ है। जाप प्रमुख और पूर्व लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को कथिततौर पर पार्षद टिकट बेचने के आरोप में कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। इस मामले में अब तक भाजपा ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी पर हमलावर थी लेकिन अब उसे कट्टर विरोधी पप्पू यादव का भी साथ मिल गया है।

पप्पू यादव ने आप को घेरते हुए कई गंभीर सवाल खड़े किये हैं। इस संबंध में ट्वीट करके सुपौल के पूर्व सासंद ने कहा, "शुचिता की राजनीति का दावा करने वाले 50-50 लाख में निगम पार्षद का टिकट बेचते हैं! पहली बार ऐसा हुआ कि उम्मीदवारी नीलाम कर भी बेशर्मी से अट्टहास करते हैं! लोकपाल लाने की बात करने वाले लोकलाज को घोंट कर पी गये!"

इसके पहले भी पप्पू यादव कई बार आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केरीवाल पर सीधा हमला कर चुके हैं। बीते अक्टूबर में भी अरविंद केजरीवाल के चुनावी अभियान पर सवाल उठाते हुए पप्पू यादव ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल 40 करोड़ रुपये का काम करते हैं, और 400 करोड़ का विज्ञापन करके शोर करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने आप के गुजरात अभियान पर सवाल दागते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जब गुजरात जाएंगे तो पंजाब से 40 लाख रुपये खर्च करवाएंगे। ऐसे थोड़े न भगवंत मान को लेकर हर समय घूम रहे हैं।

वहीं अब बात करते हैं दिल्ली के एमसीडी चुनाव की तो इस मामले में भाजपा सबसे प्रमुखता से आप के खिलाफ हमलावर बनी हुई है। नगर निगम चुनाव से पहले भाजपा लगभग हर दिन आम आदमी पार्टी के कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने में लगी हुई है। इस संबंध में भाजपा ने सोमवार को भी आम आदमी पार्टी को लेकर एक और स्टिंग वीडियो जारी किया है। भाजपा का दावा है कि आप पर एमसीडी चुनाव में पैसे लेकर प्रत्याशियों को टिकट बांट रही है।

आरोपों के सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज एक प्रेस कांफ्रेस करके आरोप लगाया कि आप ने एमसीडी चुनाव के टिकट के लिए लोगों से रिश्वत मांगी है। पात्रा ने वार्ड नंबर 54 से बिंदू श्री राम का नाम लेकर कहा कि आप की ओर से इन्हें टिकट देने का वादा किया था लेकिन साथ ही केजरीवाल की पार्टी ने इनसे 80 लाख रुपये भी मांगे थे। पात्रा कहते हैं कि भाजपा ने आप की रिश्वतखोरी का जो वीडियो जारी किया है, उसमें आप नेता आरआर पठानिया का नाम भी है और पार्टी के लिए पैसे की मांग पुनीत गोयल ने की है।

Web Title: Pappu Yadav's attack on AAP and Arvind Kejriwal, said- "Delhi Corporation's corporator's ticket is sold for 50-50 lakhs! Those demanding Lokpal are not ashamed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे