परिचय क्या है? लालू यादव का बेटा है, बस ना, आज लालू यादव का नाम हट जाए, साया हट जाए, कुत्ता पूछ ले ना, पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, देखिए वीडियो

By एस पी सिन्हा | Updated: July 10, 2025 15:50 IST2025-07-10T15:49:12+5:302025-07-10T15:50:07+5:30

सियासी गलियारों में चर्चा है कि तेजस्वी यादव से अदावत के कारण इन दोनों नेताओं को ट्रक पर एंट्री नहीं मिली।

Pappu Yadav targets Tejashwi Yadav What introduction Lalu Yadav son today Lalu Yadav's name removed shadow even dog asks | परिचय क्या है? लालू यादव का बेटा है, बस ना, आज लालू यादव का नाम हट जाए, साया हट जाए, कुत्ता पूछ ले ना, पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, देखिए वीडियो

file photo

Highlightsघटनाक्रम को लेकर सत्तापक्ष पप्पू यादव पर तंज कस रहा है।पूर्णिया सांसद के समर्थक भी इसे अपने नेता का अपमान रहे हैं। इसका परिचय क्या है? लालू यादव का बेटा है, बस ना।

पटनाः बिहार बंद के दौरान पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के ट्रक में चढ़ने से रोक दिया गया, जबकि कांग्रेस और राजद के कई नेताओं को जगह मिल गई। इसको लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। भाजपा और जदयू सहित समूचा एनडीए इसे महागठबंधन की आंतरिक कलह बता रहा है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि तेजस्वी यादव से अदावत के कारण इन दोनों नेताओं को ट्रक पर एंट्री नहीं मिली। इस घटनाक्रम को लेकर सत्तापक्ष पप्पू यादव पर तंज कस रहा है।

वहीं, पूर्णिया सांसद के समर्थक भी इसे अपने नेता का अपमान रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर पप्पू यादव का एक बयान बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्णिया सांसद तेजस्वी यादव पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। वायरल वीडियो में पप्पू यादव कह रहे हैं कि 'इसका परिचय क्या है? लालू यादव का बेटा है, बस ना।'

उन्होंने कहा कि 'आज लालू यादव का नाम हट जाए, साया हट जाए, कुत्ता पूछ ले ना।' पप्पू यादव ने कहा 'मुखिया चुनाव जीतेंगे। लालू यादव के बेटे का नाम हट जाएगा तो।' सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि धक्का खाने के बाद पप्पू यादव को अक्ल आ गई है।

वहीं एक निजी चैनल से बातचीत में भी पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मुझे रोकने वाले कौन होते हैं। जब हम विधायक बने थे तब तेजस्वी पैदा भी नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए कोई अपमान-सम्मान की बात नहीं है। कोरोना में हमने लोगों की मदद कि लेकिन हमको वोट नहीं मिला।

मेरा नाम नहीं था, इसलिए भी मुझे चढ़ने नहीं दिया गया होगा। हम गरीबों के दिल में रहते हैं। देश हमको हीरो मानता है। हम बहुत प्रेम करते हैं गरीबों से। हम सात बार से सांसद हैं। वहीं अब बिहार कांग्रेस ने इस मामले में भाजपा पर निशाना साधा है। बिहार कांग्रेस की ओर से पप्पू यादव के अपमान पर कोई प्रतिक्रिया तो नहीं दी गई,

लेकिन पीएम मोदी और सीएम योगी का एक वीडियो शेयर करके पलटवार जरूर किया गया। बिहार कांग्रेस के एक्स हैंडल से शेयर किए गए वीडियो में पीएम मोदी अपनी कार में बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पैदल चल रहे हैं।

वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि पहले योगी जी से तो पूछो? कैप्शन में आगे लिखा है कि जब पीएम मोदी की गाड़ी में उन्हें बैठने नहीं दिया गया, तब “प्राइड ऑफ भाजपा” की आंखें झुकी थीं या दिल टूटा था? लोग इस वीडियो पर भी कांग्रेस पार्टी को ही ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि मतलब अपना नकारापन छिपाने के लिये इस हरकत को जस्टिफाई कर रहे हो।

कन्हैया और पप्पू यादव के साथ जो घटना घटी गई है, उसमें बिहार कांग्रेस का पूरा हाथ है और ये लोग हकीकत में राजद के पिट्ठू बने हुये हैं। बता दें कि बुधवार को बिहार बंद के दौरान पटना में पप्पू यादव भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरे थे। महागठबंधन के सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने आयकर गोलंबर से शुरू हुए मार्च में हिस्सा लिया था।

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली से पटना पहुंचे और प्रदर्शन में शामिल हुए। राहुल और तेजस्वी ने एक ओपन ट्रक में सवार होकर मार्च का नेतृत्व किया। इस दौरान पप्पू यादव ने ट्रक में चढ़ने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने हाथ दिखाकर उन्हें रोक दिया। पप्पू यादव के साथ-साथ कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को भी ट्रक में नहीं चढ़ने दिया गया।

Web Title: Pappu Yadav targets Tejashwi Yadav What introduction Lalu Yadav son today Lalu Yadav's name removed shadow even dog asks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे