निपाह वायरस के खौफ से दहशत, हिमाचल सरकार ने जारी की एडवाइजरी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 25, 2018 12:44 AM2018-05-25T00:44:10+5:302018-05-25T00:44:10+5:30

इन दिनों देश में निपाह वायरस का खौफ मंडरा रहा है। केरल से सामने आए मामले के बाद अब हिमाचल प्रदेश में मरे हुए चमगादड़ों के मिलने से दहशत का माहौल है।मामले की गंभीरता को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने निपाह वायरस पर एडवायजरी जारी कर सीएमओ और टास्क फोर्स को सतर्क रहने के लिए कहा है। 

Panic from the fear of Nipah virus, Advisory released by Himachal government | निपाह वायरस के खौफ से दहशत, हिमाचल सरकार ने जारी की एडवाइजरी

निपाह वायरस के खौफ से दहशत, हिमाचल सरकार ने जारी की एडवाइजरी

शिमला, 25 मई। इन दिनों देश में निपाह वायरस का खौफ मंडरा रहा है। केरल से सामने आए मामले के बाद अब हिमाचल प्रदेश में मरे हुए चमगादड़ों के मिलने से दहशत का माहौल है।मामले की गंभीरता को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने निपाह वायरस पर एडवायजरी जारी कर सीएमओ और टास्क फोर्स को सतर्क रहने के लिए कहा है। 

इस मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन एस परमार ने बताया कि, "स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ और टास्क फोर्स को सतर्क और हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को नहान में मृत पाए गए चमगादड़ के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। जल्द ही इसकी रिपोर्ट आने की संभावना है।"



दक्षिण भारत के राज्य केरल में निपाह वायरस से अब तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और एक दर्जन से ज्यादा का इलाज चल रहा है। केरल के अलावा सरकार ने गोवा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और तेलंगाना राज्यों में सावधानी बरतने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि निपाह वायरस का प्रसार सुअर और चमगादड़ से हुआ है।

बुधवार को हिमाचल प्रदेश के नाहन के एक सरकारी स्कूल में कई चमगादड़ों की मौत के बाद पूरे इलाके में निपाह वायरस का खौफ फैल गया है। जिले के मुख्य मेडिकल ऑफिसर डॉ. संजय शर्मा के मुताबिक 'मृतक चमगादड़ों के सैंपल भेजकर जांच करवाई जा रही है। हमने स्कूल के अध्यापकों, बच्चों और प्रशासन को इसके प्रति जागरुक किया है।'

Web Title: Panic from the fear of Nipah virus, Advisory released by Himachal government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे