पनामा पेपर्स खुलासा! एयरटेल मालिक के बेटे और PVR सिनेमा के मालिक सहित कईयों के नाम

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 21, 2018 10:40 AM2018-06-21T10:40:15+5:302018-06-21T10:40:15+5:30

पनामा पेपर्स को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक उनकी अपनी जांच में कई भारतियों के नाम अस लिस्ट में शामिल हैं।

panama papers name of pvr cinemas owner and sunil mittal jalaj ashwin dani son of asian paints promoter ashwin dani | पनामा पेपर्स खुलासा! एयरटेल मालिक के बेटे और PVR सिनेमा के मालिक सहित कईयों के नाम

पनामा पेपर्स खुलासा! एयरटेल मालिक के बेटे और PVR सिनेमा के मालिक सहित कईयों के नाम

नई दिल्ली, 21 जून: पनामा पेपर्स को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक उनकी अपनी जांच में कई भारतियों के नाम अस लिस्ट में शामिल हैं। 2016 में इससे पहले  इंडियन एक्सप्रेस अंतरराष्ट्रीय खोजी पत्रकारों के संगठन आइसीजे के साथ मिलकर पनामा पेपर्स को लेकर बड़े खुलासे कर देश में भूचाल ला चुका है।

 उस समय अभिनेता अमिताभ बच्चन समेत कई सितारों के नाम सामने आए थे। ऐसे में अब दो साल बाद ये मामला फिर से सामने आया है। खबर के अनुसार इस मामले में इस बार कुल 1.2 मिलियन नई फाइलें लीक हुईं हैं। खबर के अनुसार इस नए खुलासे में पीवीआर सिनेमा के मालिक बिजली परिवार का नाम सामने आया है। इतना ही नहीं सिनेमा के मालिक अजय बिजली, उनकी पत्नी सेलेना और पुत्र आमेर ने ऑफशोर कंपनियां बनाकर यूके में प्रापर्टी का संचालन का खुलासा हुआ है। 

साथ ही एयरटेल कंपनी के मालिक के बेटे का नाम भी इस बार के खुलासे में सामने आया है। खुलासे में अन्य प्रमुख हस्तियों में एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल के बेटे केविन भारती मित्तल का भी नाम सामने आया है। केविन हाइक मैसेंजर के सीईओ हैं। इसके अलावा एशियन पेंट्स के प्रमोटर अश्विन दानी के बेटे जलज दानी के नाम भी दस्तावेजों में सामने आए हैं।

जानें क्या है मामला

बता दें कि 2016 में जब पनामा पेपर्स को लेकर खुलासा हुआ था तो उसका असर भी देखने को मिला। पनामा पेपर्स में नाम आने के बाद अब तक भारत में 58 से अधिक सर्च और संपत्ति जब्त की कार्रवाई हो चुकी है।
 

Web Title: panama papers name of pvr cinemas owner and sunil mittal jalaj ashwin dani son of asian paints promoter ashwin dani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे