पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की

By भाषा | Updated: December 18, 2020 20:52 IST2020-12-18T20:52:53+5:302020-12-18T20:52:53+5:30

Pakistani army opened fire at forward posts in Jammu and Kashmir | पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की

जम्मू, 18 दिसंबर पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित दो सेक्टरों में भारत की अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की।

अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आज शाम पांच बजकर 40 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन किया और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर मेंढर तथा बालाकोट सेक्टरों में मोर्टार दागे तथा छोटे हथियारों से गोलीबारी की।’’

नियंत्रण रेखा पर पिछले कुछ सप्ताह से पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की जा रही है जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग डर के माहौल में रह रहे हैं।

गत एक दिसंबर को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर राजौरी सेक्टर में गोलाबारी की थी जिसमें सीमा सुरक्षा बल के एक निरीक्षक शहीद हो गए थे। इससे पहले 27 नवंबर को राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की गोलाबारी में दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। 26 नवंबर को पुंछ के किरनी और कस्बा सेक्टरों में पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी में भारतीय सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी शहीद हो गए थे तथा एक आम नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistani army opened fire at forward posts in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे