पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ के तीन सेक्टरों मे गोले दागे, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

By भाषा | Published: November 5, 2020 08:52 PM2020-11-05T20:52:50+5:302020-11-05T20:52:50+5:30

Pakistani army fired shells in three sectors of Poonch in Jammu and Kashmir, India gave a befitting reply | पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ के तीन सेक्टरों मे गोले दागे, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ के तीन सेक्टरों मे गोले दागे, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू, पांच नवंबर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप तीन सेक्टरों में बृहस्पतिवार को पाकिस्तानी सेना ने अग्रिम इलाकों एवं चौकियों पर गोलीबारी कर और गोले दागकर तीन बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तानी सैनिकों ने रात भर कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की और रिहायशी क्षेत्रों एवं अग्रिम सीमा चौकियों को निशाना बनाया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां कहा, ‘‘ आज अपराह्न साढ़े पांच बजे पाकिस्तानी सेना बिना किसी उकसावे के पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और कासबा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी कर, मोर्टार दाग कर संघर्षविराम का उल्लंघन करने लगी।’’

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

एक अक्टूबर को पुंछ जिले की कृष्णाघाटी में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया था जबकि एक अन्य घायल हो गया था।

Web Title: Pakistani army fired shells in three sectors of Poonch in Jammu and Kashmir, India gave a befitting reply

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे