पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में लगातार दूसरे दिन किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

By भाषा | Published: November 30, 2019 06:56 PM2019-11-30T18:56:06+5:302019-11-30T18:56:06+5:30

पाकिस्तान ने शुक्रवार को भी बालाकोट सेक्टर के निकट नियंत्रण रेखा पर सीमा से लगे इलाकों में भी छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे थे। भारत ने संघर्ष विराम उल्लंघन का "माकूल जवाब" दिया था।

Pakistan violates ceasefire for the second consecutive day in Poonch in Jammu and Kashmir | पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में लगातार दूसरे दिन किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Highlightsपाकिस्तानी सेना ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया प्रवक्ता ने कहा, "भारतीय सेना पाकिस्तान को माकूल जवाब दे रही है।

पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने कहा, "भारतीय सेना पाकिस्तान को माकूल जवाब दे रही है।" उन्होंने कहा कि अंतिम बार जानकारी मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी। प्रवक्ता ने बताया, "पाकिस्तान ने अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ के शाहपुर और किरनी सेक्टरों में अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे।"

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को भी बालाकोट सेक्टर के निकट नियंत्रण रेखा पर सीमा से लगे इलाकों में भी छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे थे। भारत ने संघर्ष विराम उल्लंघन का "माकूल जवाब" दिया था।

Web Title: Pakistan violates ceasefire for the second consecutive day in Poonch in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे