SCO Summit 2023: पाकिस्तान ने पेश किया कश्मीर का गलत नक्शा, भारत की आपत्ति पर सम्मेलन छोड़ चले गए पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल

By भाषा | Published: March 22, 2023 07:51 AM2023-03-22T07:51:12+5:302023-03-22T07:59:09+5:30

इस पूरे विवाद को लेकर सूत्रों ने कहा है कि हालांकि भारतीय पक्ष द्वारा मानचित्र के मुद्दे पर आपत्ति जताने के बाद पाकिस्तानी पक्ष ने सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया था।

Pakistan showed wrong map of Kashmir Pakistani delegation left SCO Summit 2023 India objection | SCO Summit 2023: पाकिस्तान ने पेश किया कश्मीर का गलत नक्शा, भारत की आपत्ति पर सम्मेलन छोड़ चले गए पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल

फोटो सोर्स: Twitter/@MEAIndia

Highlightsशंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के दौरान पाकिस्तान ने कश्मीर का गलत नक्शा दिखाया है। इस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है और नक्शे को ठीक करने को कहा था। ऐसे में भारत की आपत्ति के बाद पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल सम्मेलन में हिस्सा लिए बेगैर चले गए।

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के ढांचे के तहत एक भारतीय थिंक टैंक द्वारा आयोजित सैन्य चिकित्सा विशेषज्ञों के सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि मेजबान ने नक्शे में कश्मीर के गलत चित्रण पर आपत्ति जताई थी। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। 

भारतीय पक्ष की आपत्ति के बाद पाकिस्तानी पक्ष ने हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया

बता दें कि ‘एससीओ सशस्त्र बलों का सैन्य चिकित्सा, स्वास्थ्य सेवा और महामारी में योगदान’ विषय पर सम्मेलन में एक पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को भाग लेना था। सूत्रों ने कहा कि हालांकि, भारतीय पक्ष द्वारा मानचित्र के मुद्दे पर आपत्ति जताने के बाद, पाकिस्तानी पक्ष ने सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया था। 

क्या है पूरा मामला

सूत्रों ने कहा कि सम्मेलन से पहले एक कार्यक्रम में, पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर का एक गलत नक्शा प्रदर्शित किया, जिस पर भारतीय पक्ष की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया जताई गई। उन्होंने कहा कि भारतीय पक्ष ने पाकिस्तानी पक्ष को अवगत कराया कि मानचित्र में कश्मीर के गलत प्रदर्शन पर उसे आपत्ति है और अगर वह सम्मेलन में भाग लेना चाहता है तो उसे सही दिखाए। 

सम्मेलन में हिस्सा लिए बेगैर चला गया पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल 

ऐसे में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने फैसला किया था। आपको बता दें कि इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस (आईडीएसए) ने सम्मेलन की मेजबानी की थी। भारत एससीओ की अध्यक्षता में समूह के देशों से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों और संगोष्ठी की मेजबानी कर रहा है।
 

Web Title: Pakistan showed wrong map of Kashmir Pakistani delegation left SCO Summit 2023 India objection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे