जम्मू-कश्मीर: पाक की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद, चार घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 20, 2019 02:35 PM2019-08-20T14:35:30+5:302019-08-20T14:35:30+5:30

गौरतलब है कि जम्मू के राजौरी और पुंछ जिलों में पिछले सप्ताह पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे और 10 दिन के एक बच्चे की जान चली गई थी।

Pakistan resorts to ceasefire violation in J&K's Poonch district | जम्मू-कश्मीर: पाक की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद, चार घायल

जम्मू-कश्मीर: पाक की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद, चार घायल

Highlightsपिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी सैनिक लगातार नियंत्रण रेखा पर गोलाीबारी कर रहे हैं। 15 अगस्त को भी पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास को मोर्टार से गोले दागे एवं गोलीबारी की थी। 

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं।

पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी सैनिक लगातार नियंत्रण रेखा पर गोलाीबारी कर रहे हैं। 15 अगस्त को भी पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास को मोर्टार से गोले दागे एवं गोलीबारी की थी। 

इससे पहले 17 अगस्त को पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों और गांवों में मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया।

वहीं भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की चौकियों को भारी नुकसान हुआ है और कई सैनिक हताहत हुए हैं।  यह उल्लंघन ऐसे समय में हुआ है जब दो दिन पहले ही पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास उसकी चौकियों पर भारतीय सेना द्वारा गोलीबारी करने का दावा किया था। उसने इसमें अपने चार सैनिकों के मारे जाने की बात भी कही थी।

गौरतलब है कि जम्मू के राजौरी और पुंछ जिलों में पिछले सप्ताह पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे और 10 दिन के एक बच्चे की जान चली गई थी। गोलीबारी में कई नागरिक घायल भी हुए थे। 

Web Title: Pakistan resorts to ceasefire violation in J&K's Poonch district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे