पाक ने जारी किया कुलभूषण जाधव का नया वीडियो, भारत ने बताया- झूठा प्रोपगैंडा

By आदित्य द्विवेदी | Published: January 4, 2018 02:45 PM2018-01-04T14:45:51+5:302018-01-04T18:23:37+5:30

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान द्वारा जारी वीडियो भरोसेमंद नहीं है।

Pakistan Releases new Video of Kulbhushan Jadhav, express feelings of mother's visit | पाक ने जारी किया कुलभूषण जाधव का नया वीडियो, भारत ने बताया- झूठा प्रोपगैंडा

पाक ने जारी किया कुलभूषण जाधव का नया वीडियो, भारत ने बताया- झूठा प्रोपगैंडा

पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव का नया वीडियो जारी किया। इस वीडियो में जाधव अपनी मां-पत्नी से मुलाकात का जिक्र कर रहे हैं। वीडियो में जाधव ने कहा, ' जब मेरी मां मुझसे मिलने आई थी तो भारतीय राजनयिक उस पर चीख क्यों रहे थे?' कुलभूषण जाधव ने पूछा कि ऐसा लग रहा है कि मेरी मां को पीटते हुए जहाज से लाया गया है। उसकी आंखें सहमी हुई थी। हालांकि मुझसे मिलने के बाद वो खुश लग रही थी। भारत के विदेश मंत्रालय ने इस वीडियो को पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा करार दिया है। मंत्रालय के कहना है कि ऐसे कदम की ही उम्मीद पाकिस्तान से की जा रही थी। ऐसे वीडियो की कोई विश्वसनीयता नहीं है।


पाकिस्तान पर उठ रहे सवालों पर सफाई देते हुए कुलभूषण ने कहा कि पाकिस्तान उस पर किसी तरह का टॉर्चर नहीं कर रहा है। भारत के नागरिक और सरकार को संबोधित करते हुए जाधव ने कहा, 'मैं बताना चाहता हूं कि आज भी मैं इंडियन नेवी का कमीशंड ऑफिसर हूं। खुफिया एजेंसी में काम करने को लेकर आप लोग झूठ क्यों बोल रहे हैं?'


बता दें कि कुलभूषण जाधव और उसकी पत्नी 25 दिसंबर को इस्लामाबाद गए थे। यह मुलाकात काफी विवादित रही। मुलाकात के दौरान मां और पत्नी की बिंदी, चूड़ियां और मंगलसूत्र तक उतरवा दिए गए थे। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई थी। संसद में भी पाकिस्तान के इस व्यवहार की कड़े शब्दों में आलोचना की थी।

माना जा रहा है कि सुषमा के इसी बयान को काउंटर करने के लिए पाकिस्तान ने यह प्रोपेगेंडा वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में जाधव वही बोल रहे हैं जो पाकिस्तान कहलवाना चाहता है।

पाकिस्तान का दावा है कि भारतीय नौसेना के कमांडर जाधव भारत की प्रमुख खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनलिसिस विंग(रॉ) के लिए काम कर रहे थे। मार्च 2016 में बलूचिस्तान में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने उनको अवैध रूप से पाकिस्तान में पकड़ लिया गया था। भारत पाकिस्तान की इस थ्योरी से इत्तेफाक नहीं रखता।

बता दें कि पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद संबंधी आरोपों को लेकर अप्रैल में 47 साल के जाधव को मौत की सजा सुनायी थी जिसके बाद मई में भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का रूख किया था। भारत की याचिका पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने अपना अंतिम फैसला सुनाए जाने तक सजा की तामील पर रोक लगा दी है।

Web Title: Pakistan Releases new Video of Kulbhushan Jadhav, express feelings of mother's visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे