'मोदी को सत्ता में वापस नहीं आना चाहिए, उन्होंने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कराई'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 22, 2019 07:40 PM2019-05-22T19:40:03+5:302019-05-22T19:42:57+5:30

ज्यादातर पाकिस्तानी नागरिक नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार की वापसी के बारे में वहां के टीवी न्यूज चैनल के जरिए अपनी राय साझा कर रहे हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. लाहौर के रहने वाले शाही आलम ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से कहा, मोदी को सत्ता में वापस नहीं आना चाहिए.

Pakistan people doesn't want PM MODI as a PM in second term | 'मोदी को सत्ता में वापस नहीं आना चाहिए, उन्होंने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कराई'

'मोदी को सत्ता में वापस नहीं आना चाहिए, उन्होंने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कराई'

Highlightsपाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अगर मोदी 2019 का चुनाव जीतते हैं तो दोनों देशों के बीच शांतिवार्ता के अवसर बेहतर होंगे.लाहौर के रहने वाले शाही आलम ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से कहा, मोदी को सत्ता में वापस नहीं आना चाहिए, उन्होंने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कराई.

लोकसभा चुनाव के नतीजों पर पड़ोसी देशों की भी नजर है. पाकिस्तान के नागरिक नहीं चाहते कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें. इसके पीछे वजह भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक से घबराहट मानी जा रही है.

ज्यादातर पाकिस्तानी नागरिक नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार की वापसी के बारे में वहां के टीवी न्यूज चैनल के जरिए अपनी राय साझा कर रहे हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. लाहौर के रहने वाले शाही आलम ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से कहा, मोदी को सत्ता में वापस नहीं आना चाहिए, उन्होंने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कराई. एक दूसरे शख्स ऐजाज ने कहा, मुझे मोदी के बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आने पर संदेह है.

मुझे यकीन है कि उन्हें बहुमत नहीं मिलेगा जो पाकिस्तान के लिए अच्छा है. बता दें कि कुछ महीने पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अगर मोदी 2019 का चुनाव जीतते हैं तो दोनों देशों के बीच शांतिवार्ता के अवसर बेहतर होंगे. विदेश में रहने वाले पाकिस्तानियों की राय अलग लंदन में रहने वाले पाकिस्तानी बिजनसमैन रियाज कहते हैं, पाकिस्तान में रहने वाले लोगों के विचार विदेश में रहने वाले लोगों से अलग हैं.

हमारा मानना है कि मोदी को सत्ता में दोबारा वापसी करनी चाहिए. यह पाकिस्तानी धरती से संचालित होने वाले आतंकवादी संगठनों के लिए एक निवारक के रूप में काम करेगा और पाकिस्तान सरकार पर हमारी मातृभूमि से आतंकवाद को खत्म करने के लिए दबाव डालेगा.

Web Title: Pakistan people doesn't want PM MODI as a PM in second term

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे