पाकिस्तानी वायुसेना ने म्यूजियम में विंग कमांडर अभिनंदन का लगाया पुतला, कैदी की तरह दिखाया

By भाषा | Published: November 13, 2019 01:48 AM2019-11-13T01:48:34+5:302019-11-13T01:48:34+5:30

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान ने इस सप्ताह पाकिस्तानी वायुसेना के नये सेक्शन का उद्घाटन किया है

pakistan Museum puts effigy wing commander Abhinandan remains of his jet on display | पाकिस्तानी वायुसेना ने म्यूजियम में विंग कमांडर अभिनंदन का लगाया पुतला, कैदी की तरह दिखाया

पाकिस्तानी वायुसेना ने म्यूजियम में विंग कमांडर अभिनंदन का लगाया पुतला, कैदी की तरह दिखाया

Highlightsसंग्रहालय के इस गलियारे का नाम है ‘ऑपरेशन स्विफ्ट रिटोर्ट’। पाकिस्तानी पत्रकार ने अभिनंदन के पुतले की तस्वीर की ट्वीट की है।

पाकिस्तानी वायुसेना ने कराची स्थित अपने संग्रहालय में एक पुतला लगाया है जो भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की तरह नजर आता है। विंग कमांडर ने दोनों देशों की वायु सेनाओं की लड़ाई के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना के विमान को मार गिराया था। हालांकि उनका विमान पाकिस्तान में गिर गया था और वह लगभग तीन दिनों तक हिरासत में भी रहे थे।

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान ने इस सप्ताह पाकिस्तानी वायुसेना के नये सेक्शन का उद्घाटन किया है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, संग्रहालय के इसी भाग में एक पुतला लगा है जो विंग कमांडर की तरह दिखता है और उसपर वर्तमान की तरह मूंछे भी लगी हैं। उस पुतले के पास चाय का कप, अभिनंदन वर्तमान के विमान मिग-21 का ढांचा और टेल रखा हुआ है। संग्रहालय के इस गलियारे का नाम है ‘ऑपरेशन स्विफ्ट रिटोर्ट’। 

Web Title: pakistan Museum puts effigy wing commander Abhinandan remains of his jet on display

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे